एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर अमरोहा जौनपुर लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

महराजगंज : आज से घर-घर जाकर रोकेंगें इंसेफ्लाइटिस, जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि अभियान से जुड़े कर्मी मनोयोग से इसकी सफलता के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करें, इंसेफ्लाइटिस उन्मूलन के लिए 88 गावों में चलेगा अभियान, लगेंगे 12000 कर्मचारी

0 comments

महराजगंज : आज से घर-घर जाकर रोकेंगें इंसेफ्लाइटिस, जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि अभियान से जुड़े कर्मी मनोयोग से इसकी सफलता के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करें, इंसेफ्लाइटिस उन्मूलन के लिए 88 गावों में चलेगा अभियान, लगेंगे 12000 कर्मचारी

महराजगंज: पूर्वांचल में महामारी का रूप ले चुके इंसेफ्लाइटिस के पांव को अब घर-घर दस्तक देकर रोका जाएगा। इसके लिए सोमवार से 16 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा एवं दस्तक अभियान चलेगा, जिसका शुभारंभ जनपद के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री द्वारा दो अप्रैल को 10 बजे से परतावल विकास खंड के ग्राम छातीराम में उद्घाटन कर किया जाएगा।

जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि अभियान से जुड़े कर्मी मनोयोग से इसकी सफलता के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। जिससे इस रोग का समूलनाश किया जा सके। उन्होंने कहा कि भी ग्राम सभा के प्रधान समय-समय पर फा¨गग, गांव में बनी नालियों पर ढक्कन लगाना, अधिक से अधिक शौचालयों का निर्माण कराना व जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। बुखार होने पर लोग बिना देरी के मरीज को अपने नजदीकी अस्पताल ले जाए। एक साल से 15 साल के बच्चों का टीकाकरण नियमित कराते रहें। हैंडपंप में क्लोरिन की गोलियों का प्रयोंग करें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। गांव में स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूलों के आस-पास साफ सफाई रखे, जिससे बीमारियों से बचा जा सके।

यूनीसेफ के जिला समन्वयक आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत जेई टीकाकरण एवं दस्तक कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री द्वारा दो अप्रैल को 10 बजे से परतावल विकास खंड के ग्राम छातीराम में, 10.45 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल तथा 11.25 बजे प्राथमिक विद्यालय सेमरा चंदौली में किया जाएगा।

🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴

इंसेफ्लाइटिस उन्मूलन के लिए 88 गावों में चलेगा अभियान, लगेंगे 12000 कर्मचारी

नीरज श्रीवास्तव, महराजगंज : दुआ कीजिए रोशन रहे हर घर का चिराग। इसी मकसद को साकार करने के संकल्प के साथ प्रशासन संग यूनीसेफ के कर्मियों ने पूर्वांचल में महामारी का रूप ले चुके इंसेफ्लाइटिस को दूर भगाने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। जिले के प्रभावित 88 गांवों में दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 14 विभागों के करीब 12000 कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह घर-घर जाकर इन बीमारियों के बचाव तथा उपचार के संबंध में विभिन्न जानकारी देंगे। यथा-साफ सफाई, जन जागरूकता हैंडपंप, हैंडपंप प्लेटफार्म मरम्मत, उथले हैंडपंप का चि¨हकरण फांगिग, लार्वीसाइडल स्प्रे, एइएस के कारण विकलांग बच्चों का चि¨हकरण उनको सहायता, उपकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। यूनीसेफ के जिला समन्वयक आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि हर परिवार तक दस्तक देकर बीमारी के पांव को रोकना है।

इन विभागों की लगी ड्यूटी

महराजगंज : दस्तक अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग से आशा, एएनएम, हेल्थ विजिटर आदि कुल 2910 कर्मचारी, 1347 शिक्षक, पंचायती विभाग से 71 सेक्रेटरी, ग्राम विकास विभाग से 76 सेक्रेटरी, जल निगम से 10 कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 2453, मिनी आंगनबाड़ी 298, सहायिका 2616, मुख्य सेविका 59, मत्स्य विभाग से दो, खाद्य एवं रसद विभाग से 1240 कोटेदार, कृषि विभाग से 80, राजस्व से 491, रोजगार सेवक 700, सफाई कर्मी 1252, प्रधान 923, पशुपालन से 12 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

हटेंगे चिन्हित 397 सुअरबाड़े

महराजगंज : जनपद में 397 सुअरबाड़े चिन्हित हैं। आबादी के बीच से इन्हें हटाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। मोहल्ले क्षेत्र में सुअर घूमते मिले तो संबंधित पशुपालकों के विरुद्ध नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी।

टीकाकरण संग होगी फांगिग

महराजगंज : जनपद के चिन्हित शून्य से 15 वर्ष तक के 73392 बच्चों को टीका लगा जाएगा। इसके लिए 266 टीम बनाई गई है। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य आंगनबाड़ी, आशा व एएनएम शामिल है। जो प्रत्येक टीम कम से कम 150 बच्चों को टीका लगाएगी। पर्यवेक्षणीय के लिए पांच टीम पर एक सुपरवाइजर की तैनाती की गई। जबकि जनपद में 16362 अति कुपोषित बच्चों पर विभाग की विशेष नजर है।

दो अप्रैल को प्रभारी मंत्री करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

महराजगंज : विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा एवं दस्तक अभियान कार्यक्रम के तहत जेई टीकाकरण एवं दस्तक कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री द्वारा दो अप्रैल को 10 बजे से परतावल विकास खंड के ग्राम छातीराम में, 10.45 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल तथा 11.25 बजे प्राथमिक विद्यालय सेमरा चंदौली में किया जाएगा। जेई, एई से बच्चों की हुई मौत के आंकड़े

वर्ष प्रभावित गांव पीड़ित मृत

2009 275 353 64

2010 289 364 64

2011 308 393 56

2012 245 347 62

2013 280 359 81

2014 310 400 83

2015 285 333 56

2016 389 389 68

2017 410 436 65

2018 88 13 1

( नोट: वर्ष 2018 के आंकड़े एक जनवरी से 31 मार्च तक के हैं।) तैयारी पूरी, हर हाल में रोकेंगे बीमारी: डीएम

महराजगंज: जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने कहा कि दस्तक अभियान कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। शिक्षक, आशा, आंगनबाडी, प्रधान सहित कार्यक्रम से जुड़े कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रत्येक अधिकारी द्वारा दो-दो गांव गोद लेकर हर हाल में बीमारी को रोकना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।