मुरादाबाद : स्कूल चलो अभियान को प्रभावी और सफल बनाने के लिए अब शिक्षकों को दाखिले का रजिस्टर बनाना होगा।
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबाद । स्कूल चलो अभियान को प्रभावी और सफल बनाने के लिए अब शिक्षकों को दाखिले का रजिस्टर बनाना होगा। साथ ही जन सामान्य में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाकर विद्यालय न जाने वाले बच्चों को भी विद्यालय में नामांकित कराना होगा। डीएम ने शनिवार को शिक्षा विभाग के अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को कुछ ऐसे ही निर्देश दिए।
डीएम राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए यह जरूरी है कि जनपद में इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा अभियान को सफल बनाने के लिए प्राइमरी विद्यालयों से कक्षा 5वीं की परीक्षा पास किए हुए छात्रों की एक सूची तैयार कर रजिस्टर बनाएं। जिसमें छात्रों का पूर्ण विवरण होना चाहिए। किन कारणों से वह स्कूल में प्रवेश नहीं ले रहा है, इस बात की जानकारी लेते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण कर स्कूलों में प्रवेश दिलाएं। स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए नामांकन में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर रैलियों का आयोजन करें। ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक प्रमुख और ग्राम/वार्ड स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से संपर्क कर इस अभियान में तेजी से कार्य करें। इस अवसर पर सीडीओ सी इंदुमती, डीडीओ केके सिंह, डीआईओएस प्रदीप कुमार द्विवेदी,डीपीओ अनुपमा शांडिल्य आदि रहे। डीएम ने बीएसए संजय सिंह को निर्देश दिए कि जनपद में चलित अमान्य स्कूलों की एक सूची तैयार करें और समय पर जाकर निरीक्षण कर मानक के अनुरूप जुर्माना लगाकर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करें।