अमेठी : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा मिलेगी, बीस स्कूलों में चलेगी कंप्यूटर क्लास,
अमेठी : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा मिलेगी। इसके लिए शासन द्वारा जिले के बीस विद्यालयों का चयन किया गया है, जहां छात्र संख्या सौ से अधिक है। प्रत्येक विद्यालय में एक लाख 25 हजार रुपये की लागत से कंप्यूटर स्थापित किये जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग को कंप्यूटर उपलब्ध भी करा दिए गए हैं।
कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान देने के लिए शासन ने जिले बहादुरपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय जायस, उड़वा, फुरसतगंज, भादर के सवनगी, भेटुआ के बनवारीपुर, जगदीशपुर के दक्खिन गांव कैमा, बदौली, अतवारा व जगदीशपुर, जामों के गोरियाबाद, रेसी, मुसाफिरखाना के पिंडारा करनाई, दादरा व अढ़नपुर, संग्रामपुर के करनाईपुर, बाजारशुकुल के मरदानपुर व बरसंडा, सिंहपुर में सिंहपुर व तिलोई के शंकरगंज, पाकरगांव को चयनित किया गया है। इन विद्यालयों में एक सीपीयू, तीन मॉनीटर, तीन की बोर्ड, तीन माउस, एक प्रिंटर, एक यूपीएस, मैट, तीन अतिरिक्त डिवाइस आदि की व्यवस्था होगी। विद्यालयों में स्थापित करने के लिए कंप्यूटर शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को मिल गए हैं। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित ने बताया कि चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कंप्यूटर जल्द भेज दिए जाएंगे, जिससे छात्रों को समय से कंप्यूटर का ज्ञान प्राप्त हो सके।