बलरामपुर : असमायोजित शिक्षक उत्थान समिति के बैनर तले शिक्षामित्रों ने तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल व भाजपा जिला मंत्री वरुण सिंह मोनू को छह सूत्री ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
संवादसूत्र, बलरामपुर : असमायोजित शिक्षक उत्थान समिति के बैनर तले शिक्षामित्रों ने तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल व भाजपा जिला मंत्री वरुण सिंह मोनू को छह सूत्री ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। समिति के प्रदेश संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने कहा है कि पूर्व की सरकारों की दोषपूर्ण नीतियों के कारण सर्वोच्च न्यायालय से शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द कर दिया। 1कमरतोड़ महंगाई में दस हजार रुपये मानदेय मिल रहा है जिससे परिवार के जीविकोपार्जन में समस्या हो रही है। कहाकि वर्तमान में सभी शिक्षामित्र बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। फिर भी उन्हें संतोषजनक मानदेय नहीं दिया जा रहा है। शिक्षामित्रों ने 62 वर्ष तक पूर्णकालिक सेवा देते हुए नियमावली बनाने, 12 माह का मानदेय दिए जाने, श्रम मंत्रलय भारत सरकार के निर्देशानुसार न्यूनतम 24 हजार रुपये मानदेय, मृतक शिक्षामित्रों के आश्रितों को आर्थिक सहायता, समायोजित शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय व महिला शिक्षामित्रों को उनके ससुराल के विद्यालय में विकल्प के आधार पर तैनाती दिए जाने व टीईटी उत्तीर्ण शिक्षामित्रों को लिखित परीक्षा से छूट देकर सहायक अध्यापक पद नियुक्त किए जाने की मांग की। अंबिकेश्वर सिंह, राकेश कुमार यादव, संजीव त्रिपाठी, कमरुद्दीन, अबुल वफा, विनोद यादव मौजूद रहे।