महराजगंज : आधी रोटी खाना है, स्कूल जरूर जाना है
महराजगंज: नौतनवा विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत न्याय पंचायत खैराटी में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा सोमवार को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के जरिये लोगों को परिषदीय शिक्षा के प्रति जागरूक होने पर बल दिया गया। रैली को ग्राम प्रधान सर्वानंद यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल स्कूली बच्चे हाथ मे तख्तियां व बैनर लिए पढ़ी लिखी लकड़ी, रोशनी है घर की, आधी रोटी खाना है, स्कूल जरूर जाना है आदि नारे लगाकर लोगों को जागरूक करते चल रहे थे। इस अवसर पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ल ने कहा कि भारत के शिक्षित समाज का सपना तभी साकार होगा, जब माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए एक साथ खड़े होंगे। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि अब प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाई होगी। अब सरकारी स्कूलों में भी बच्चों को अच्छी एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। संकुल प्रभारी राघवेंद्र नाथ पांडेय एवं शिक्षक एके कटियार ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षा के अधिकारों से अवगत कराया। रैली में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खैराटी, मुडिला, लोहसी, बगहा, रगड़गंज, करमहवा, पुरुषोत्तमपुर, दुर्गापुर आदि विद्यालयों के बच्चे शामिल रहे।