महराजगंज : आधी रोटी खाएंगे, स्कूल पढ़ने जाएंगे, सर्व शिक्षा अभियान के तहत नगर के विभिन्न परिषदीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सब पढ़े-सब बढ़ें की तर्ज पर जन जागरूकता रैली निकाली
महराजगंज: सर्व शिक्षा अभियान के तहत नगर के विभिन्न परिषदीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सब पढ़े-सब बढ़ें की तर्ज पर जन जागरूकता रैली निकाली। स्थानीय जेके मांटेसरी स्कूल के छात्राओं की बैंड टोली की अगुआई में आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे के उद्घोष से पूरा नगर गूंज उठा। प्रमुख संजय कुमार, खंड शिक्षाधिकारी सीपी गौड़, शिक्षक नेता संजय मणि त्रिपाठी व प्राशिसंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय प्रथम से हुई तथा रेलवे स्टेशन से हनुमानगढ़ी होते हुए सुभाष चौक से वापस विद्यालय पर समाप्त हुई। रैली में पूमावि कस्बा, जेएनजी एकेडमी,पौहरिया जूनियर विद्यालय घुघली के बच्चे उपस्थित रहे। इस दौरान महामंत्री रिज्वानुलाह खां, समन्वयक पारसनाथ, सुधीर श्रीवास्तव, ओमप्रकाश, श्रीवास्तव, घनश्याम यादव, जाग्रति त्रिपाठी,उपेन्द्र पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, सत्यनारायण विश्वकर्मा, प्रमोद पाण्डेय, सिमरन कौर, सपना मिश्रा, राजेश यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।