बदायूं : एक परिसर में चलते मिले दो स्कूल, मान्यता रद करने के आदेश
बदायूं : बीएसए प्रेमचंद्र यादव ने शुक्रवार को उझानी के जिरौली स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो यहां कार्यरत प्रधानाध्यापिका अजरा बेगम बिना सूचना के गायब मिलीं। बीएसए ने बच्चों की उपस्थिति की जांच की तो कक्षा एक से छह तक पंजीकृत 62 बच्चों में मात्र 21 बच्चे ही उपस्थित मिले। उन्होंने शिक्षकों से स्कूल चलो रैली निकालने के संबंध में सूचना ली तो पता चला कि यहां अभिभावकों की जागरूक करने के लिए कोई रैली निकाली गई। बीएसए ने बिना सूचित किए अवकाश पर जाने पर प्रधानायापिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उझानी के ही गठोना स्थित संतोष कुमारी प्राथमिक विद्यालय व संतोष कुमारी जूनियर हाईस्कूल एक ही परिसर में संचालित मिलने पर बीएसए ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि एक परिसर में दो विद्यालय संचालित नहीं हो सकते। यह नियम विरूद्ध है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी से जूनियर हाईस्कूल की तत्काल मान्यता रद करने के आदेश जारी किए।