महराजगंज : एनसीईआरटी के आयोजन में हिस्सा लेंगे जिले से दो शिक्षक
महराजगंज:राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद(एनसीईआरटी) सभाकक्ष में 13 अप्रैल को परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की क्षमता संवर्द्धन कार्यशाला आयोजित की गई है। कार्यशाला के दौरान जिले के दो व गोरखपुर-बस्ती मंडल के छह शिक्षक तीन मिनट की आडियो रिकार्डिंग व स्क्रिप्ट के माध्यम से देश के दो महान व्यक्तित्व के जीवन व व्यक्तित्व पर प्रस्तुतिकरण देंगे। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों में चार पुरुष व दो महिला शिक्षक हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रदेश के शिक्षकों की पिछले माह कार्यशाला आयोजित हुई थी, जिसमें प्रदेश के चयनित 38 शिक्षकों ने अपने रूचि के मुताबिक देश के दो महान व्यक्तित्व पर अपना प्रस्तुतिकरण किया था। परिषद ने 38 शिक्षकों को तीन चरण में बांटते हुए अब अपने प्रस्तुतिकरण से जुड़े तीन मिनट की आडियो रिकार्डिंग व स्क्रिप्ट को प्रस्तुत करने की बात कही है। गोरखपुर व बस्ती मंडल के चुने गए चुने गए सभी शिक्षक 13 अप्रैल को अपना प्रस्तुतिकरण करेंगे। चयनित शिक्षकों में परतावल ब्लाक के ग्राम डेरवा के शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद डा. भीमराव आंबेडकर व आचार्य विनोवा भावे तथा सदर ब्लाक के ग्राम मटिहनिया चौधरी की शिक्षिका आरती साहू सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन व मौलाना अबुल कलाम आजाद के व्यक्तित्व पर प्रस्तुति देंगी। इसी प्रकार देवरिया के शिक्षक खुर्शीद अहमद लाला लाजपत राय व महर्षि अर¨वद तथा शिक्षक आशुतोष नाथ तिवारी संत गाडगे व सरोजनी नायडू के व्यक्तित्व को बताएंगे। गोरखपुर की शिक्षिका अल्पा निगम महर्षि दयानंद व स्वामी विवेकानंद तथा संतकबीर नगर जिले के शिक्षक हरिशंकर तिवारी अब्दुल गफ्फार खान व चौधरी चरण ¨सह के बारे में पर अपना प्रस्तुतिकरण देंगे।