इलाहाबाद : एक तिहाई स्कूलों को ही मिलेगी नई मान्यता,
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । यूपी बोर्ड से मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले एक तिहाई स्कूलों को ही अनुमति मिलेगी। बोर्ड मुख्यालय में 26 से 28 मार्च तक आयोजित मान्यता समिति की बैठकों के बाद एक तिहाई स्कूलों को ही मान्यता की संस्तुति की जा रही है। ये स्कूल इस साल कक्षा 9 व 11 में प्रवेश लेंगे और 2020 की बोर्ड परीक्षा में ये परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
प्रदेशभर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मान्यता के लिए क्रमश: 2238 व 2367 स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 31 अक्तूबर 2017 तक इनमें से 10वीं के 1731 व 12वीं के 1966 (कुल 3697) स्कूल ऑनलाइन आवेदन की सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए अंतिम रूप से फार्म जमा कर सके थे। इसके बाद 31 दिसंबर तक जिला विद्यालय निरीक्षकों से सत्यापन रिपोर्ट मांगी गई थी।
इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय से जुड़े जिलों में हाईस्कूल के 492 जबकि इंटर के 625 आवेदन मिले थे। इनमें से तकरीबन 250 स्कूल ही मान्यता के योग्य मिले हैं। सूत्रों के अनुसार वाराणसी से 10वीं के 426 जबकि 12वीं के 451 आवेदन में से 200 स्कूल ही शर्तें पूरी कर रहे हैं। मेरठ के 752 स्कूलों में से तकरीबन 300 ही मान्यता पा सकेंगे।
बरेली के 326 आवेदन में से तकरीबन सवा सौ ही मान्यता के योग्य मिली है। नवसृजित गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय से 10वीं के 314 व 12वीं के 311 आवेदन मिले थे लेकिन इनमें से तीन सौ ही मान्यता की शर्तें पूरी कर रहे हैं। बोर्ड की ओर से शासन को मान्यता पर निर्णय लेने के लिए संस्तुति भेजी जा रही है। मान्यता के लिए आवेदन करने वाले 3697 स्कूलों में से मुश्किल से 1200 ही योग्य हैं।