अमेठी : बीईओ ने मान्यता विहीन स्कूल पर लगवाया ताला
अमेठी : जिले भर में सैकड़ों की संख्या में बिना मान्यता के विद्यालय संचालित हो रहे हैं। बिना मान्यता वाले विद्यालय के संचालन पर सर्वप्रथम खंड शिक्षा अधिकारी भेटुआ ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। उन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को बंद कराने का अल्टीमेटम दे दिया है।
सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी भेटुआ वरुण कुमार मिश्र ने ग्राम पंचायत थौरा में बिना मान्यता के संचालित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। बीईओ ने कहा कि जब तक विद्यालय की मान्यता नहीं हो जाती तब तक विद्यालय का संचालन किसी भी दशा में न करें। बीईओ ने कहा कि अगर दोबारा विद्यालय संचालित पाया गया तो प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। उन्होंने मौके पर ही विद्यालय में ताला लगवा दिया। बीईओ ने बताया कि उक्त विद्यालय के खिलाफ आइजीआरएस पोर्टल पर एक ग्रामीण ने शिकायत भी की है। बीईओ ने सभी एनपीआरसी समन्वयक को बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को बंद कराने का निर्देश जारी किया है। बताते चलें कि शिक्षा के काले कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार प्रदेश में बनते ही बिना मान्यता वाले विद्यालयों को बंद कराने का फरमान जारी किया था। फरमान जारी होते ही सरकारी महकमा भी फर्जी विद्यालयों को बंद कराने के लिए सक्रिय हो गए।