कौशाम्बी : बीआरसी से रैली निकाल शिक्षा के प्रति किया जागरूक
संसू, सिराथू: सर्व शिक्षा अभियान के तहत बीआरसी सिराथू व रामपुर धमावा परिषदीय विद्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से शिक्षक व बच्चों ने कस्बे के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
गुरुवार को बीआरसी सिराथू से निकाली गई रैली से को सिराथू विधायक शीतला प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान परिषदीय विद्यालय सिराथू प्रथम के बच्चों सहित अध्यापक उपस्थित रहे। बच्चों ने नगरों का भ्रमण कर लोगों को स्कूल चलने का संदेश दिया।
रैली में बच्चे नाना प्रकार के स्लोगन लिखे तख्तियों व बैनर को लेकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बच्चों ने कहा कि शिक्षा ऐसी सीढ़ी है चलती जिससे पीढ़ी है, कोई न छूटे इस बार-शिक्षा है सबका अधिकार, हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई-मिलकर सब करें पढ़ाई आदि नारे नगर की गलियों में लगाए। नगर वासियों को जानकारी दी गई।
इस दौरान संतोष कुमार, मनोज सिंह, महिमा टंडन, कंचन श्रीवास्तव, गीता सिंह, मनोरमा देवी, प्रेम किशोर शुक्ला सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
संसू, सिराथू: सर्व शिक्षा अभियान के तहत बीआरसी सिराथू व रामपुर धमावा परिषदीय विद्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से शिक्षक व बच्चों ने कस्बे के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। 1 गुरुवार को बीआरसी सिराथू से निकाली गई रैली से को सिराथू विधायक शीतला प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान परिषदीय विद्यालय सिराथू प्रथम के बच्चों सहित अध्यापक उपस्थित रहे। बच्चों ने नगरों का भ्रमण कर लोगों को स्कूल चलने का संदेश दिया। 1रैली में बच्चे नाना प्रकार के स्लोगन लिखे तख्तियों व बैनर को लेकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान बच्चों ने कहा कि शिक्षा ऐसी सीढ़ी है चलती जिससे पीढ़ी है, कोई न छूटे इस बार-शिक्षा है सबका अधिकार, हिन्दू मुस्लिम सिख इसाई-मिलकर सब करें पढ़ाई आदि नारे नगर की गलियों में लगाए। नगर वासियों को जानकारी दी गई। 1इस दौरान संतोष कुमार, मनोज सिंह, महिमा टंडन, कंचन श्रीवास्तव, गीता सिंह, मनोरमा देवी, प्रेम किशोर शुक्ला सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।सिराथू तहसील के रामपुर धमावां प्राथमिक स्कूल में स्कूल चलो रैली निकालने के पूर्व छात्र-छात्रएं