महराजगंज : सांप-सीढ़ी के खेल में इंसेफेलाइटिस को हराएंगे होनहार
हिन्दुस्तान टीम,महराजगंज । इंसेफेलाइटिस पर नकेल कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ बेसिक शिक्षा महकमे ने भी कमर कस ली है। प्रार्थना से लेकर पढ़ाई व मिड-डे मील के समय गुरुजी बच्चों को इंसेफेलाइटिस की भयावहता की जानकारी देंगे। वहीं, बच्चे भी सांप-सीढ़ी के लूडो खेल में इंसेफेलाइटिस को हराते नजर आएंगे। जेई/एईएस के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले विशेष लूडो को स्वास्थ्य विभाग ने इस कदर तैयार किया है कि खेल-खेल में बच्चे यह जान जाएंगे कि इंसेफेलाइटिस को कैसे जड़ से मिटाया जा सकता है।
1473 स्कूलों में भेजा जाएगा लूडो
स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता बढ़ाने वाले लूडो को तैयार कर शनिवार को बीएसए कार्यालय को सौंप दिया। उसे शीघ्र ही प्राइमरी स्कूलों में वितरित कराया जाएगा। विशेष तौर पर हर शनिवार को नो-बैग डे पर बच्चों को वही लूडो खेलने के लिए दिया जाएगा।
स्वच्छता से मिलेगी सीढ़ी, जेई टीका नहीं लगाने पर निगलेगा सांप
इंसेफेलाइटिस के प्रति बच्चों को जागरूक करने वाले लूडो के स्टार्टिंग प्वाइंट के बाद दूसरे नंबर पर सीढ़ी है। इस खाने में घर व अपने आसपास को स्वच्छ रखने की जानकारी है। पांचवें नंबर पर पांच मिनट तक उबला क्लोरीन युक्त पानी पीने का संदेश दिया गया है। इस खाने की सीढ़ी 26 नंबर पर पहुंचाएगी।
छठे खाने में बुखार का इलाज सरकारी अस्पताल में करवाने का टिप्स दिया गया है। इस प्वाइंट पर भी सीढ़ी है जो खेल के 28वें खाने में पहुंचाएगी। 11वें, 13वें, 23वें, 33वें, 41वें व 46वें स्थान पर सांप है। जिन खानों में सांप का मुंह है उसमें जेई का टीका नहीं लगवाने, साफ पानी नहीं पीने, बुखार आने पर घरेलू उपचार कराने, सुअरबाड़ों को अपने घर के पास बनवाने का असर दिखाया गया है।
इंसेफेलाइटिस को मिलजुल कर हराया जा सकता है। शासन के निर्देश पर चौदह विभाग मिल कर जागरूकता में लगे हैं। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग भी उसमें शामिल है। प्रभात फेरी, प्रार्थना, पढ़ाई व भोजन के समय बच्चों को जेई के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया गया है। लूडो खेल से भी बच्चे जेई के प्रति जागरूक होंगे। प्रयास जारी है।
- जगदीश शुक्ल-बीएसए