अम्बेडकरनगर : फीस की चिंता न करे बस अपना ही स्कूल समझें
हिंदुस्तान संवाद , दुलहूपुर (अम्बेडकर नगर)। सिर्फ एक बच्चा ही हमारे यहां भेजिए देखना साल भर में हम उसे क्या बना देंगे। फीस की चिंता न करे बस अपना ही स्कूल समझें। जी, हां अंग्रेजी और निजी स्कूलों के बीच ज्यादा से ज्यादा बच्चों के एडमिशन के लिए होड़ मची हुई है।
नए सत्र की शुरुआत के पखवारा भर पूर्व से गांव व कस्बों में चुनाव जैसा माहौल नजर आ रहा है गाड़ियों से माइक लगाकर एलान, पोस्टर बैनर और हैंडबिल की भरमार के बीच डोर टू डोर जनसंपर्क चुनावी मौसम की याद दिला रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि चुनाव में वोट के लिए अपील की जाती थी और आज कल बच्चों के लिए विनती की जा रही है।
नेताओं की तरह प्राइवेट स्कूलों के संचालक प्रवेश के समय अभिभावकों की हर शर्त मानने को तैयार नजर आ रहे हैं बस आप किसी तरह उनके विद्यालय में अपने बच्चे को प्रवेश दिला दें। चुनावी वादों की तरह ये स्कूल तरह-तरह के लुभावने ऑफर भी दे रहे है। इसके लिए पूरा दिन प्रचार की गाड़ियां शोर गुल करती नजर आती है। हैण्ड बिल बांटे जा रहे हैं, हाथ जोड़े जा रहे हैं दीवारें पोस्टरों से पटी पड़ी है।