बहराइच : आफ्टर नून की स्पेलिंग नहीं बता सकी शिक्षिका, जिलाधिाकारी ने बीएसए को शिक्षकों का टेस्ट कराने के निर्देश दिए
जासं, बहराइच : गुरुवार को डीएम ने तेजवापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्कूल परिसर, रसोई घर में साफ-सफाई नहीं मिली। एमडीएम के किचन मे तेल व मसाले एक्सपायरी डेट के मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। मिली सामग्री की सैंपुलिंग कराकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी से जांच करने के निर्देश दिए।
डीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए कक्षा दो में मौजूद छात्र-छात्रओं से गुड आफ्टर नून बोलने को कहा। छात्र-छात्रओं द्वारा सही उच्चरण न कर पाने पर उन्होंने स्वयं छात्रों का उच्चरण शुद्ध कराया। विद्यालय में अंग्रेजी की शिक्षिका से जब गुड आफ्टर नून का स्पेलिंग पूछा तो वह नहीं बता पाईं।
जिलाधिाकारी ने बीएसए को शिक्षकों का टेस्ट कराने के निर्देश दिए। नियमित स्कूल न आने वाली छात्र गौरी को डीएम ने स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। स्कूल परिसर में हैंडपंप के पानी का निकास न होने पर नाली निर्माण व हैंडपंप के आसपास साफ-सफाई रखने व अतिरिक्त कक्ष के दरवाजे को बदलवाने का निर्देश दिया। निरीक्षण में प्रधान शिक्षिका नसरीन अंसारी, सहायक शिक्षिका अनीता सिंह, शिल्पी सिंह, दीपा रानी, प्रियंका शाक्य तथा शिक्षा मित्र तनूजा श्रीवास्तव मौजूद मिली। इस मौके पर एसडीएम सदर एसपी शुक्ल, बीएसए डॉ.अमरकांत सिंह भी मौजूद रहे।
जासं, बहराइच : गुरुवार को डीएम ने तेजवापुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्कूल परिसर, रसोई घर में साफ-सफाई नहीं मिली। एमडीएम के किचन मे तेल व मसाले एक्सपायरी डेट के मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई। मिली सामग्री की सैंपुलिंग कराकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी से जांच करने के निर्देश दिए। 1डीएम ने शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए कक्षा दो में मौजूद छात्र-छात्रओं से गुड आफ्टर नून बोलने को कहा। छात्र-छात्रओं द्वारा सही उच्चरण न कर पाने पर उन्होंने स्वयं छात्रों का उच्चरण शुद्ध कराया। विद्यालय में अंग्रेजी की शिक्षिका से जब गुड आफ्टर नून का स्पेलिंग पूछा तो वह नहीं बता पाईं। 1जिलाधिाकारी ने बीएसए को शिक्षकों का टेस्ट कराने के निर्देश दिए। नियमित स्कूल न आने वाली छात्र गौरी को डीएम ने स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। स्कूल परिसर में हैंडपंप के पानी का निकास न होने पर नाली निर्माण व हैंडपंप के आसपास साफ-सफाई रखने व अतिरिक्त कक्ष के दरवाजे को बदलवाने का निर्देश दिया। निरीक्षण में प्रधान शिक्षिका नसरीन अंसारी, सहायक शिक्षिका अनीता सिंह, शिल्पी सिंह, दीपा रानी, प्रियंका शाक्य तथा शिक्षा मित्र तनूजा श्रीवास्तव मौजूद मिली। इस मौके पर एसडीएम सदर एसपी शुक्ल, बीएसए डॉ.अमरकांत सिंह भी मौजूद रहे।