इलाहाबाद : किताबों के साथ गाइड बेचने पर दर्ज की जाएगी एफआइआर, अधिकृत प्रकाशकों को शासन और बोर्ड सचिव ने दिए कड़े निर्देश, डीएम को पत्र लिखेंगी
यूपी बोर्ड ने छात्र-छात्रओं को सस्ती दरों पर किताबें मुहैया कराने का जो कदम उठाया उस पर पुस्तक विक्रेता पानी फेर रहे हैं। बोर्ड सचिव ने सख्त हिदायत दी है कि किताबों के साथ जबरन गाइड बेची गई तो संबंधित के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराएंगे। शासन व बोर्ड सचिव ने अधिकृत प्रकाशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं, प्रदेश भर के जिलाधिकारियों को अलग से पत्र भेजने की तैयारी है।
बोर्ड सचिव ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि प्रदेश सरकार पहली बार बेहद सस्ती दरों पर बाजार में किताबें मुहैया कराने में सफल हुई है लेकिन, पुस्तक विक्रेता छात्र-छात्रओं व अभिभावकों को किताबों के साथ जबरन गाइडें बेचने की सूचनाएं मिल रही हैं। यह स्वीकार्य नहीं है। कड़े निर्देश दिए गए हैं कि यदि किताबों के साथ सहायक पुस्तकें बेची गई तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेंगे। सचिव ने कहा कि जल्द ही डीएम को पत्र भेजकर कहेंगे कि शिकायत मिलने पर दुकानों पर छापेमारी और एफआइआर दर्ज कराने की कार्रवाई करें।