बस्ती : स्कूली बस को दूसरी बस ने मारी टक्कर,दर्जन भर बच्चे चोटिल, जिला अस्पताल में इलाज के बाद घर भेजे गए बच्चे
जागरण संवाददाता,बस्ती: कोतवाली क्षेत्र के पटेल चौराहे के पास शनिवार की सुबह बच्चों को लेकर जा रही महर्षि विद्या मंदिर स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। उसे एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार दर्जन भर बच्चे घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। वहीं स्कूली बस को टक्कर मारने वाली बस हादसे के बाद भाग निकली। यह घटना सुबह आठ बजे की है। महर्षि विद्या मंदिर की बस बच्चों को लेकर पटेल चौराहे के पास पहुंचकर हर्दिया की ओर मुड़ रही थी, इसी बीच फैजाबाद की तरफ से आ रही प्राइवेट लक्जरी बस ने उसे टक्कर मार दिया। टक्कर बस के बाएं साइड में बीचोबीच हुई । बस में सवार बच्चों में से दर्जन भर को चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन के लोग मौके पर पहुंच गए। रोते बिलखते बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चों के परिवारीजन भी घबराकर पहुंच गए। चोटिल होने वालों में शालिनीबाला 15 पुत्री अजरुन कुमार वर्मा निवासी रफिया चक थाना सोनहा, मुस्कान अग्रहरि 12 पुत्री गणोश अग्रहरि निवासी भानपुर बाबू थाना सोनहा और अमन कुमार सोनी 14 पुत्र राजेश सोनी निवासी भानपुर बाबू थाना सोनहा प्रमुख हैं। इसके अलावा कईयों के हाथ और पैर में खरोंच आ गई थी। डाक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया। कोतवाल विजयेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।जागरण संवाददाता,बस्ती: कोतवाली क्षेत्र के पटेल चौराहे के पास शनिवार की सुबह बच्चों को लेकर जा रही महर्षि विद्या मंदिर स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। उसे एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार दर्जन भर बच्चे घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। वहीं स्कूली बस को टक्कर मारने वाली बस हादसे के बाद भाग निकली। यह घटना सुबह आठ बजे की है। महर्षि विद्या मंदिर की बस बच्चों को लेकर पटेल चौराहे के पास पहुंचकर हर्दिया की ओर मुड़ रही थी, इसी बीच फैजाबाद की तरफ से आ रही प्राइवेट लक्जरी बस ने उसे टक्कर मार दिया। टक्कर बस के बाएं साइड में बीचोबीच हुई । बस में सवार बच्चों में से दर्जन भर को चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन के लोग मौके पर पहुंच गए। रोते बिलखते बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चों के परिवारीजन भी घबराकर पहुंच गए। चोटिल होने वालों में शालिनीबाला 15 पुत्री अजरुन कुमार वर्मा निवासी रफिया चक थाना सोनहा, मुस्कान अग्रहरि 12 पुत्री गणोश अग्रहरि निवासी भानपुर बाबू थाना सोनहा और अमन कुमार सोनी 14 पुत्र राजेश सोनी निवासी भानपुर बाबू थाना सोनहा प्रमुख हैं। इसके अलावा कईयों के हाथ और पैर में खरोंच आ गई थी। डाक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया। कोतवाल विजयेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।जिला अस्पताल पहुंचे चोटिल बच्चे ’ जागरणदुर्घटनाग्रस्त स्कूल बस ’ जागरण