महराजगंज : जिले में संचालित होंगे दो माडल विद्यालय, तैयारी पूरी
महराजगंज: माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज को संचालित कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए निदेशक व संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है। इस सत्र से प्रारंभ होने वाले माडल स्कूल के लिए प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। शासन ने प्रदेश भर में इस शैक्षिक सत्र से 148 पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज को संचालित कराने की व्यवस्था बनाई है, जिसके तहत पनियरा ब्लाक के कुआंचाफ में तथा बृजमनगंज ब्लाक के सहजनवा बाबू में दो माडल विद्यालय संचालित कराने का निर्णय लिया गया है। प्रारंभिक दौर में विभाग ने दोनों विद्यालय में विभाग ने एक-एक शिक्षक, एक-एक लिपिक व दो-दो अनुचार को तैनात करते हुए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया है। माडल विद्यालयों में कक्षा आठ व हाईस्कूल पास छात्र-छात्राओं का प्रवेश लिया जाएगा तथा उन्हें बेहतर ढंग से शिक्षा प्रदान करने की कोशिश की जाएगी। शिक्षकों व अन्य कर्मियों की उपलब्धता के लिए विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक व संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र भेजा गया है।
कुआंचाफ मे पनियरा तो सहजनवा बाबू में नौतनवा से जाएगा फर्नीचर
शासन का निर्देश था कि जेम पोर्टल पर पंजीकरण कर फर्नीचर की खरीददारी की जाए लेकिन साइट के धीमा चलने की वजह से खरीददारी नहीं हो सकी। विभाग ने माडल विद्यालयों को संचालित कराने के लिए कुआंचाफ में राजकीय इंटर कालेज पनियरा से तथा सहजनवा बाबू में राजकीय कन्या इंटर कालेज नौतनवा से फर्नीचर भेजे जाने की व्यवस्था की है।
--------
प्रवेश के उपरांत संचालित होंगी कक्षाएं: डीआइओएस
जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने बताया कि राजकीय माडल स्कूल को संचालित किए जाने संबंधी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिम्मेदार प्रवेश प्रक्रिया को प्रारंभ करने की दिशा में पहल करें।