महराजगंज : एसडीएम व डीआइओएस ने किया निजी विद्यालय का निरीक्षण, नवजीवन मिशन स्कूल आनंदनगर के खिलाफ अधिक फीस के साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर अभिभावकों ने तहसील दिवस में सौंपा था शिकायती पत्र
महराजगंज: नवजीवन मिशन स्कूल आनंदनगर के खिलाफ अधिक फीस के साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर अभिभावकों ने तहसील दिवस में शिकायती पत्र सौंपा था। कार्रवाई न होने पर विद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया था। जिसकी जांच में बुधवार को पहुंचे उपजिलाधिकारी फरेंदा राधेश्याम बहादुर ¨सह व जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ¨सह ने निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य साजी लुईस व अभिभावकों के साथ बैठक कर समस्याओं के निस्तारण कराने का प्रयास किया।जिसमें हर साल बढ़ने वाली फीस, शुद्ध पेयजल, किताब में डिस्काउंट, एनसीआरटी की पुस्तक चलाने, स्मार्ट क्लास को और बेहतर बनाने के साथ ही गेम टीचर की नियुक्ति कराने की मांग सहित विभिन्न विषय पर शिकायत किया था जिसे दूर करने का आश्वासन विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर वेद प्रकाश राय, राजेश कुमार मिश्र, रवि ¨सह, अनूप जायसवाल, जितेंद्र त्रिपाठी, लक्ष्मीनरायन शुक्ला, राहुल ¨सह, अवधेश ¨सह, पप्पू पांडेय, विनय त्रिपाठी, अश्वनी तिवारी, राजू त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।