बदायूं : बंद मिला स्कूल, पूरे स्टाफ का वेतन रोका, जिले में शिक्षा के गिरते स्तर के पीछे कहीं न कहीं जिम्मेदार विभाग के साथ-साथ शिक्षक भी
जागरण संवाददाता, बदायूं : जिले में शिक्षा के गिरते स्तर के पीछे कहीं न कहीं जिम्मेदार विभाग के साथ-साथ शिक्षक भी हैं। शिक्षक ही नौनिहालों के भविष्य पर ग्रहण लगा रहे हैं।
बीते शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने सालारपुर ब्लॉक के पांच परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वह गांव नदौलिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो मुख्य गेट पर कूड़े का ढेर मिला। जब वह कक्षाओं में पहुंचे तो पांच बच्चे ही उपस्थित मिले। उन्होंने प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद वह गांव विलहत के परिषदीय विद्यालय पहुंचे तो यहां तो भयंकर गंदगी व्याप्त मिली। प्रधानाध्यापक को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने व सुंदरीकरण कराने के निर्देश दिए। इसके वह गांव तिसंगा के उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो यहां 12 बजे ही स्कूल में ताला लगा मिला, जिस पर बीईओ ने समस्त स्टाफ का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए। तिसंगा के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप गुप्ता बिना सूचना के गायब मिले तो उनका भी वेतन रोकने के आदेश दिया। अंत में वह गांव फरीदपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो यहां तैनात शिक्षामित्र अमर ¨सह भी गायब मिले तो एक दिन का वेतन काटा गया।