महराजगंज : पेयजल संकट से जूझ रहे प्राथमिक स्कूल के बच्चे
महराजगंज: बृजमनगंज विकास खंड के कोल्हुई में स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चे इस गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या से दो चार हो रहे हैं। घर से पानी न लाने वाले बच्चे बगल के दुकानदारों व भवन स्वामियों की डांट सुनने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों के बार-बार सूचना देने के बावजूद जल निगम के लोगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। कोल्हुई कस्बे में स्थित प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगभग पांच सौ बच्चे अध्ययनरत हैं । जिनको स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने के सारे दावे फेल होते दिख रहे हैं। वैसे तो यहां पर चार इंडिया मार्क हैंडपंप लगाए गए हैं, लेकिन देखरेख के अभाव में नल लगभग महीनों से खराब हैं। इसे ठीक कराने के लिए स्थानीय लोगों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा तहसील दिवस तक में गुहार लगाई पर खराब व बंद पड़े हैंडपंपों की मरम्मत नही हो सकी है। यही नहीं मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए भी रसोइयों को पानी बाहर से लाना पड़ता है। जिसके लिए दुकानदारों की फटकार भी सुननी पड़ती है। मध्यावकाश के समय तो दुकानों पर पानी पीने के लिए बच्चों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। गर्मी के इस मौसम में बच्चों को इन खराब पड़े नलों के ठीक होने का इंतजार है। उपजिलाधिकारी फरेंदा राधेश्याम बहादुर ¨सह ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं थी। खराब पड़े हैंडपंपों को तत्काल ठीक कराया जाएगा।