शाहजहांपुर : डीआइओएस ने फिजिक्स केमिस्ट्री की कापी सीज की, सेंटपाल्स स्कूल के प्रबंधन पर अभिभावकों ने लगाया था आरोप
जासं, शाहजहांपुर : सेंट पाल्स स्कूल के प्रबंधतंत्र पर अभिभावकों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों से ट्यूशन न पढ़ने से उनके बच्चों को फेल कर दिया है। इस पर अभिभावकों ने हंगामा किया था। जो शिकायत डीआइओएस तक पहुंची। डीआइओएस ने स्कूल में छापा मारा और कक्षा 11 के कई विषयों की कापियों को सीज कर दिया है। इसकी जांच के लिए कमेटी बनायी जाएगी। 1एक दर्जन से अधिक अभिभावक मंगलवार की दोपहर सेंटपाल्स स्कूल में गए थे। अभिभावकों का आरोप था कि शिक्षकों से ट्यूशन न पढ़ने पर जानबूझकर बच्चों को फेल किया। इस पर अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया था। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर ग्रेगरी ने अभिभावकों को कापी दिखाने पर शांत करा दिया था। लेकिन कापी न दिखाए जाने से फिर अभिभावकों ने हमागा कर दिया था। अभिभावकों ने डीआइओएस से शिकायत करते हुए आरोप था कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ के शिक्षकों ने ट्यूशन न पढ़ने पर जानबूझकर फेल कर दिया है। डीआइओएस अशोक कुमार गुप्ता टीम के साथ बुधवार की दोपहर सेंटपाल्स स्कूल गए। उन्होंने बताया कि कक्षा 11 की फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ आदि विषयों की करीब 2100 कापियों को सीज कर दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के लिए एक कमेटी बनायी जाएंगी।जासं, शाहजहांपुर : सेंट पाल्स स्कूल के प्रबंधतंत्र पर अभिभावकों ने आरोप लगाया कि शिक्षकों से ट्यूशन न पढ़ने से उनके बच्चों को फेल कर दिया है। इस पर अभिभावकों ने हंगामा किया था। जो शिकायत डीआइओएस तक पहुंची। डीआइओएस ने स्कूल में छापा मारा और कक्षा 11 के कई विषयों की कापियों को सीज कर दिया है। इसकी जांच के लिए कमेटी बनायी जाएगी। 1एक दर्जन से अधिक अभिभावक मंगलवार की दोपहर सेंटपाल्स स्कूल में गए थे। अभिभावकों का आरोप था कि शिक्षकों से ट्यूशन न पढ़ने पर जानबूझकर बच्चों को फेल किया। इस पर अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया था। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर ग्रेगरी ने अभिभावकों को कापी दिखाने पर शांत करा दिया था। लेकिन कापी न दिखाए जाने से फिर अभिभावकों ने हमागा कर दिया था। अभिभावकों ने डीआइओएस से शिकायत करते हुए आरोप था कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ के शिक्षकों ने ट्यूशन न पढ़ने पर जानबूझकर फेल कर दिया है। डीआइओएस अशोक कुमार गुप्ता टीम के साथ बुधवार की दोपहर सेंटपाल्स स्कूल गए। उन्होंने बताया कि कक्षा 11 की फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ आदि विषयों की करीब 2100 कापियों को सीज कर दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के लिए एक कमेटी बनायी जाएंगी।