फैजाबाद : परिषदीय विद्यालय में अव्यवस्था के बीच सत्र का पहला दिन शुरू
फैजाबाद : परिषदीय विद्यालयों के नए सत्र का पहला दिन अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया। अधिकांश विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की तादाद कम रही। शिक्षक ही विद्यालय में नए सत्र का कोरम पूरा करते रहे। कुछ विद्यालयों में तो अंकपत्र वितरित किया गया। कई स्कूलों में गुरुजी नए सत्र की नई उपस्थित पंजिका बनाते रहे। शहर से लेकर गांव तक के विद्यालयों में सत्र के पहले दिन पढ़ाई न के बराबर हुई, जहां पढ़ाई शुरू भी हुई किताबों के बिना हुई।
दूसरी ओर अंग्रेजी मीडियम के विद्यालयों में तैनाती के लिए आयोजित काउंसि¨लग में प्रतिभाग करने के लिए दो सौ शिक्षक पहुंचे। इसी वजह से संबंधित विद्यालयों में शिक्षकों का टोटा रहा। अयोध्या व फैजाबाद के तीन अलग-अलग विद्यालयों में एक-एक शिक्षक मिले पर छात्रों की तादाद कम रही। एक शिक्षक ने बताया कि पहले दिन छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। पढ़ाई के लिए किताब न होने की शिकायत उक्त शिक्षक ने दर्ज कराई।
सोहावल संवादसूत्र के अनुसार पांच विद्यालयों में इक्का-दुक्का शिक्षक व चंद बच्चे ही मिले। एक शिक्षक ने बताया कि अभी कई दिन इस तरह के हालात रहेंगे। इसी तरह मिल्कीपुर संवादसूत्र, मयाबाजार सहित अन्य संवादसूत्रों के अनुसार पहला दिन अव्यवस्था के नाम रहा। कई विद्यालयों में शिक्षक भी कम आए। बच्चों की उपस्थिति भी कम रही। दूसरी ओर बीएसए कार्यालय में आयोजित अंग्रेजी शिक्षकों की काउंसि¨लग में दो सौ शिक्षकों के आने से संबंधित विद्यालय में शिक्षकों की कमी रही। कुछ विद्यालय भी देर से खुले। बीएसए अमिता ¨सह ने कहा कि जल्द ही विद्यालयों में पढ़ाई पटरी पर आ जाएगी। पहले दिन अधिकांश विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी की गई। उन्होंने पढ़ाई का दावा किया है।
पुरानी किताबों से होगी पढ़ाई
फैजाबाद: परिषदीय विद्यालयों में पहला दिन बिना पढ़ाई के बीत गया। हालांकि शिक्षकों का मानना है कि अभी पढ़ाई पुरानी किताबों से ही होग । नई किताबों के आने में वक्त लगेगा। साथ ही यूनीफार्म भी अभी नहीं बंट सकेगा। सत्र जरूरी शुरू हुआ पर व्यवस्था पटरी से उतरी ही है।
-----------------
स्कूल चलो अभियान का आगाज आज से
-परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान का आगाज आज से हो जाएगा। शासन के निर्देश के अनुसार जिले स्तर पर तीन व चार अप्रैल को समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में विकास खंड स्तर पर पांच को स्कूल चलो अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही इस अभियान को न्याय पंचायत स्तर पर भी शुरू किया जाएगा। यह कार्यक्रम पांच अप्रैल के बाद 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। इसी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर विद्यालयों में नये छात्रों का पंजीकरण किया जाएगा। न्याय पंचायत स्तर पर प्रभात फेरी व रैली निकाली जाएगी। इसमें जनप्रतिनिधियों की सहभागिता, प्रचार के लिए पंपलेट, हैंडबिल, वॉल राइ¨टग सहित अन्य कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।