रायबरेली : बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकारी दो
रायबरेली : परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन को लेकर आज धूरेमऊ न्याय पंचायत के 14 विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के तहत सामूहिक जागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान बच्चों ने बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो, बहुत हो चुका चूल्हा चौका, लड़कियों को भी दो पढ़ने का मौका आदि नारे लगाए गए।
एनपीआरसी धूरेमऊ दिनेश बहादुर ¨सह के नेतृत्व में निकाली गयी। रैली को भाजपा मंडल अध्यक्ष बृजेश ¨सह व भीम ¨सह ग्राम प्रधान धूरेमऊ ने गौतमनखेड़ा गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय धूरेमऊ से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली केा रवाना करने से पूर्व मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि बृजेश ¨सह ने कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को नि: शुल्क शिक्षा के साथ ही पुस्तकें, ड्रेस, जूते मोजे व पोषाहार भी उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही योग्य शिक्षक भी शिक्षा की गुणवत्ता को ऊपर लाने में लगन मेहनत व निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं। जागरुकता रैली गौतमनखेड़ा, धूरेमऊ से चल कुशलखेड़ा, दत्ताखेड़ा, पहुरी, पूरे सिद्धा, गुरुदत्तखेड़ा, सब्जीबबुरा, प्रेमचक, लदाखेड़ा, खानपुर व सोतवाखेड़ा होते हुए पुन: पूर्व माध्यमिक विद्यालय धूरेमऊ पहुंची जहां रैली का समारोहपूर्वक समापन किया गया। आरती देवी, अरविन्द कुमार, रोहत शर्मा, राधेश्याम, अंशुमान मिश्रा, रणंजय ¨सह, सतेन्द्र ¨सह, भूपेन्द्र ¨सह, मुकेश शुक्ला, अर्चना देवी रहे।