महराजगंज : आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे
महराजगंज:सदर तहसील के जीएम मार्ग पर स्थित दुर्गावती देवी इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान,दस्तक अभियान व स्वच्छता रैली निकाल लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक किया। रैली को प्रबंधक रवीन्द्र नाथ पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विद्यालय परिसर से धर्मपुर,कामतारोड, भिटौली होती हुई विद्यालय परिसर पहुंची रैली में छात्र-छात्रा हाथों में स्लोगन लिखी हुए तख्तियां लिए हुए खूब जोर से नारे लगा रहे थे आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे, पढ़ी लिखी लड़की रोशनी है घर की, सब पढ़े-सब बढ़े, भैया-भाभी, चाचा-चाची, नाना-नानी ,मामा-मामी बाहर मत जाना घर में ही शौचालय बनवाना,साफ सफाई करना है इंसेफ्लाइटिस दूर भगाना है आदि नारों से छात्र-छात्राओं ने पूरे उपनगर के लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर उपप्रबंधक जितेंद्र मिश्र,संतोष शुक्ल,धनंजय मुनि पांडेय,विरेंद्र पांडेय,कृष्णानंद दुबे, रमेश पटेल,प्रदीप वर्मा,आर.त्रिपाठी,एस.के.शुक्ल,हरिद्वार विश्वकर्मा,जिब्रील, करुणा मणि पटेल,दिव्या,समीक्षा अग्रहरि,शालिनी ¨सह, ऊषा ¨सह आदि लोग मौजूद रहे।