प्रतापगढ़ : शिक्षा से वंचित बच्चों का कराएं प्रवेश
संसू, सगरासुंदरपुर : शिक्षा से वंचित सभी बच्चों का स्कूल में प्रवेश कराने को लेकर मंगलवार को स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। लालगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गारापुर के बच्चों ने रैली निकाल कर गांव गांव लोगों को जागरूक किया। इसके बाद दर्जनभर स्कूलों के बच्चे व शिक्षक प्राथमिक विद्यालय तारापुर पहुंचे। यहां सभा कर अभिभावकों से कहा कि वह अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। इसका संयोजन एनपीआरसी समन्वक चंद्र प्रकाश ने किया। इस मौके पर सुधा देवी, बालकृष्ण यादव, कृपाशंकर पांडेय, सुशील शुक्ल, धर्मेंद्र मिश्र, उदयराज पांडेय, इंद्रमणि सिंह यादव, हरीश यादव आदि मौजूद रहे। सांगीपुर संवाद सूत्र के अनुसार ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में प्रधानाध्यापक राम भूषण तिवारी के अगुवाई में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। इसमें बच्चे आधी रोटी खएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे, बेटा-बेटी एक समान, सबको शिक्षा का अधिकार सहित नारे लिखी पट्टियां लेकर चल रहे थे। यह रैली गांव-गांव जाकर स्कूल चलो अभियान का संदेश दिया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि विजय सिंह, प्रधान विजय बहादुर वर्मा, ददन सिंह आदि मौजूद रहे।