प्रतापगढ़ : एबीएसए से अभद्रता, शिक्षक नेता निलंबित
संसू, प्रतापगढ़ : एबीएसए से अभद्रता व बदजुबानी करना दो शिक्षक नेताओं को महंगा पड़ गया। उन्हें बीएसए ने निलंबित कर दिया। आरोप है कि गुरुवार को सुबह किसी बात को लेकर सदर क्षेत्र के शिक्षक नेता प्रभाकर प्रताप सिंह व इंद्रसेन सिंह बीएसए दफ्तर में एबीएसए उपेंद्र कुमार से भिड़ गए। शिक्षक नेताओं ने उनसे अभद्रता की। इस की जानकारी बीएसए को हुई तो वह उस समय मंत्री के कार्यक्रम में पट्टी में थे। वहां से वापस आने पर उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए दानों शिक्षक नेताओं को निलंबित कर दिया। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी आरोप में दोनों शिक्षक नेताओं को निलंबित किया गया है।1चौराहे पर खराब पड़े हाईमास्ट को बनाने की मांग : संसू, परियावां : नवाबगंज चौराहे पर खराब पड़े हाईमास्ट को व्यापारियों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से बनवाने की मांग की है।संसू, प्रतापगढ़ : एबीएसए से अभद्रता व बदजुबानी करना दो शिक्षक नेताओं को महंगा पड़ गया। उन्हें बीएसए ने निलंबित कर दिया। आरोप है कि गुरुवार को सुबह किसी बात को लेकर सदर क्षेत्र के शिक्षक नेता प्रभाकर प्रताप सिंह व इंद्रसेन सिंह बीएसए दफ्तर में एबीएसए उपेंद्र कुमार से भिड़ गए। शिक्षक नेताओं ने उनसे अभद्रता की। इस की जानकारी बीएसए को हुई तो वह उस समय मंत्री के कार्यक्रम में पट्टी में थे। वहां से वापस आने पर उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए दानों शिक्षक नेताओं को निलंबित कर दिया। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि अनुशासन हीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी आरोप में दोनों शिक्षक नेताओं को निलंबित किया गया है।1चौराहे पर खराब पड़े हाईमास्ट को बनाने की मांग : संसू, परियावां : नवाबगंज चौराहे पर खराब पड़े हाईमास्ट को व्यापारियों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से बनवाने की मांग की है।