बदायूं : बगैर पंजीयन को¨चग पढ़ाते शिक्षक का वीडियो वायरल
जागरण संवाददाता, बदायूं : शासनादेश की अवमानना कर जिले में बिना पंजीकरण के को¨चग संचालित करने का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद को¨चग संचालकों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। उझानी के एक सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक का को¨चग पढ़ाते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि को¨चग में छात्रों के बैठने से लेकर अन्य कोई भी सुविधाएं सेंटर पर उपलब्ध नहीं हैं। जबकि शासनादेश के अनुसार को¨चग संचालित करने से पूर्व विभाग से पंजीकरण कराना होता है जिसके बाद को¨चग में छात्रों के बैठने से लेकर अग्निशमन यंत्र के साथ पेयजल की उचित व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन वायरल हुई वीडियो में देखा जा सकता है कि सेंटर पर यह सभी व्यवस्थाएं नदारद है, वहीं विभाग से को¨चग का पंजीकरण भी नही कराया गया है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, अगर ऐसा है तो वीडियो की जांच कराकर संबंधित शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।