बर्खास्त शिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा लिखने से इन्कार
किरावली: फर्जी प्रमाण पत्रों से शिक्षक की नौकरी हासिल करने वाले शिक्षक को बे...
संवाद सूत्र, किरावली: फर्जी प्रमाण पत्रों से शिक्षक की नौकरी हासिल करने वाले शिक्षक को बेसिक शिक्षा विभाग ने बर्खास्त तो कर दिया। लेकिन अब विभाग के अफसर थाना अछनेरा में मुकदमा दर्ज नहीं करा पा रहे। थाना अछनेरा के इंस्पेक्टर एफआइआर दर्ज करने के बजाय बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को घुमा रहे हैं। सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश अकेला को शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराने की सलाह देकर लौटा दिया।
प्रकरण थाना अछनेरा के गाव बबरौद के पूर्व माध्यमिक स्कूल में शिक्षक पद पर तैनात रहे जगदीश से जुड़ा हुआ है। जगदीश नामक व्यक्ति के प्रमाण पत्रों से फरह के गांव विसू निवासी मुकेश दो दशक से नौकरी कर रहा था। शिकायत पर बीएसए ने पहले मुकेश को निलंबित किया, इसके बाद 29 मार्च को बर्खास्त कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला थाना अछनेरा में दर्ज कराने के आदेश दिए थे। खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश अकेला सोमवार को स्टाफ के साथ शाम सात बजे थाना अछनेरा अभियोग पंजीकृत कराने पहुंचे, अछनेरा पुलिस ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रकरण थाना शाहगंज लिखवाने की सलाह दे दी। और खंड शिक्षा अधिकारी को चलता कर दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी अछनेरा ओम प्रकाश ने बताया अछनेरा पुलिस ने शाहगंज थाने में मुकदमा लिखाने को कहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी को आख्या भेज रहे हैं।
इंस्पेक्टर अछनेरा गिरीश चन्द्र गौतम ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी हमारे पास आये थे, धोखाधड़ी का मुकदमा होने की वजह से हमने आगरा में लिखाने को कहा है। फिर उच्च अधिकारी की आज्ञा होनी चाहिए।