गाजीपुर : ग्राम स्तर पर चलाया जाए स्कूल चलो अभिया, परिषदीय स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन करने का
जासं, गाजीपुर : जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक राइफल क्लब सभागार में शुक्रवार को हुई। इस दौरान परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में बच्चों का नामांकन करने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पेयजल व सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए गए।1 जिलाधिकारी ने बताया कि बच्चों का नामांकन बढ़ाने एवं शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए प्रत्येक विद्यालयों को रोस्टर अनुसार कार्य करना होगा। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूलों में होने वाले नामांकन को चेक किया जाए। साथ ही इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान का भी सहयोग लिया जाए। सभी विकास खंडों में यह कार्यक्रम कराया जाए। 1इसके अतिरिक्त जनपद, विकास खंड स्तर पर ग्राम, वार्ड एवं विद्यालय स्तर पर स्कूल चलो अभियान से संबंधित मेला, गोष्ठी, रैली, प्रभातफेरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर भी चर्चा की गयी। बैठक में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय संचालन एवं व्यवस्थाओं के संबंध में भी जिलाधिकारी ने बारी-बारी सभी वार्डनों से जानकारी प्राप्त की। इसमें अधिकतर कस्तूरबा विद्यालयों में पीने के पानी विद्युत एवं शौचालय खराब होने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को शिकायतों को अविलंब ठीक कराने के लिए निर्देशित किया। आवासीय बालिका विद्यालयों में सुरक्षा के प्रति जिलाधिकारी को अवगत कराया गया जिस पर डीएम ने शीघ्र ही व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। 1जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का लिया जायजा - जासं, गाजीपुर : जिलाधिकारी के. बाला जी ने शुक्रवार को गोराबाजार स्थित जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीने के पानी, ड्रेनेज व्वस्था एवं कार्यालय स्थानांतरण के बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी ली। मौके पर ही आरईस के अभियंता को बुलाकर पेयजल तथा पानी निकास आदि की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि प्रत्येक दशा मे एक सप्ताह के भीतर कार्यालय शिफ्ट करा दिया जायेगा।1जर्जर सड़क का निरीक्षण - जिलाधिकारी के. बालाजी शुक्रवार की सुबह अचानक जंगीपुर पहुंच गए और लावा मोड़ से साथीपुर जाने वाली सड़क का मुआयना किया। यह मार्ग काफी जर्जर हो गया है। इस पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। एक दिन पहले गुरुवार को जिलाधिकारी इसी मार्ग से होते हुए अरखपुर स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे। उन्होंने खुद इसके हालात का अनुभव किया। सड़क किनारे गिट्टी गिराकर छोड़ दिया गया था। इससे आवागमन और दूभर हो गया है। उस दिन समय न होने के कारण मार्ग का निरीक्षण नही कर सके। इसके लिए वह पुन: अगले दिन शुक्रवार को पहुंचे। इसके बाद वह मंगई नदी पुल तक गए और वहां बन रहे फोर लेन का भी जायजा लिया।राइफल क्लब में जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक लेते डीएम के. बालाजी ’ जागरण’>>जिलाधिकारी ने ली जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक1’>>परिषदीय स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन करने का