महराजगंज : परतावल में बिना मान्यता के चल रहे दर्जनों विद्यलय
महराजगंज : बिना मान्यता के अमान्य विद्यालयों के संचालन में चाहे जितने सख्त आदेश दिए जा रहे हो लेकिन विभाग के अभिलेखों की पड़ताल करें तो कोई खास कार्रवाई नहीं
हुई है। मजे की बात यह है कि कितने अमान्य स्कूल जिले में चल रहे हैं यह आंकड़ा भी बीएसए कार्यालय में दुरुस्त नहीं हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की मान्यता के बाद कक्षा एक से आठ तक विद्यालयों का संचालन होता आया है। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के स्कूलों में मान्यता की जरूरी अर्हता भी पूरी नहीं की जा रही है।शासन भी इन अमान्य स्कूलों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग को अभियान चलाने जिम्मेदारी हर साल देता है। अभियान चलाने के काम में कागजी घोड़े दौड़ाए जाते हैं। नोटिस की आड़ में खेल किया जाता है फिर इसके बाद संचालन को छूट दे दी जाती है। परतावल,श्यामदेउरवा, महदेवा, हरपुर तिवारी, छपिया आदि बड़े कस्बों के अलावा गांवों में मांटेशरी के नाम पर स्कूलों का संचालन हो रहा है। विभागीय साठ गांठ के चलते अमान्य स्कूलों के संचालन में रोक नहीं लग पा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी परतावल श्याम सुंदर पटेल ने कहा कि बिना मान्यता के स्कूल की जांच की जा रही है। परतावल ब्लाक में बिना मान्यता के स्कूल किसी हाल में नहीं चलेंगे।