कुशीनगर : एसएमसी सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
कुशीनगर: दुदही विकास खंड के ग्राम अमवादिगर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में न्याय पंचायत के समस्त 31 परिषदीय विद्यालयों के विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हो गया। प्रशिक्षक ओपी ¨सह व सुनील कुमार दुबे ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। आवश्यकता इस बात की है कि उक्त योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने के लिए समिति के सदस्य अपने अधिकारों के तहत ईमानदारी के साथ योगदान दें। मिड-डे-मील, ड्रेस वितरण, छात्रवृत्ति वितरण, निश्शुल्क किताबों के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए समिति के सदस्यों का बड़ा योगदान है। साथ ही विद्यालय में शिक्षक द्वारा किस प्रकार की शिक्षा बच्चों को दी जाती है, इसकी भी निगरानी समिति के सदस्य कर सकते हैं। समिति के सदस्यों के योगदान से प्राथमिक शिक्षा को मजबूत बनाया जा सकता है। तीन दिनों तक चले प्रशिक्षण में शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं नियमावली 2011 पर विस्तृत चर्चा के दौरान बाल अधिकार, विद्यालय प्रबंध समिति के गठन का स्वरूप, कर्तव्य एवं अधिकार आदि के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर एनपीआरसी अजय कुमार राय, जगदम्बा प्रसाद, प्रदीप मिश्र, अकबर अली, विजेंद्र द्विवेदी, चैतूलाल, पुरंजय कुमार प्रजापति, प्रियंका मिश्र आदि उपस्थित रहे।