महराजगंज : सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों ने निकाली रैली
महराजगंज: नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के न्याय पंचायत सिरसिया के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षकों ने संकुल स्तरीय स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली। रैली को ¨हदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य नर¨सह पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चे घर-घर में शिक्षा की दीप जलाओ लड़की-लड़का सभी को पढ़ाओ, एक भी बच्चा छूटा संकल्प हमारा टूटा, साफ -सफाई अपनाएंगे बीमारी दूर भगाएंगे आदि नारों के साथ चल रहे थे। हाथों में बैनर व स्लोगन लिखी तख्तियां लिए ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहे थे। रैली में न्याय पंचायत सिरसिया के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुहानी, प्राथमिक विद्यालय मधईडीह, प्राथमिक विद्यालय पंडितपुर, प्राथमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर, प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय शाहपुर, प्राथमिक विद्यालय चकदह व महुलैना, प्राथमिक विद्यालय जिगिना के बच्चों व अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। नर¨सह पांडेय ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार सरकारी विद्यालयों की शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए बेहद गंभीर है। अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने पाल्यों को हर हाल में स्कूल भेजें, तभी भारत की साक्षरता का फीसद बढ़ेगा। रैली में ग्राम प्रधान राजकुमार, संकुल प्रभारी पवन कुमार शुक्ल, रामबेलास चौधरी, चंद्रभानु प्रसाद, रवि प्रकाश, विवेक यादव, रामनयन चौहान, आशुतोष पांडेय, सुधाकर मनु ¨सह, जितेंद्र सोनी, अर¨वद ¨सह, विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव, विभा त्रिपाठी, एसएमसी अध्यक्ष राजू शर्मा, शेषमन गिरि सहित तमाम छात्र एवं अभिभावक उपस्थित रहे।