महराजगंज : माड्यूल के मुताबिक बच्चों के विकास पर बल दें सुगमकर्ता
जागरण संवाददाता, महराजगंज: बच्चों का सर्वांगीण विकास ही सुगमकर्ताओं की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। सुगमकर्ता प्रशिक्षण में उपलब्ध कराए गए माड्यूल के मुताबिक बच्चों को शिक्षित करते हुए उनका विकास कराएं। यह बातें बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक महेंद्र यादव ने शनिवार को गोरखपुर रोड स्थित एक विवाह भवन में आयोजित सुगमकर्ताओं के प्रशिक्षण समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि उच्च प्राथमिक व कस्तूरबा विद्यालयों की सुगमकर्ता अपने दायित्वों व कर्तव्यों का ठीक ढंग से निर्वहन करें। नीलम त्रिपाठी ने कहा कि उच्च प्राथमिक व कस्तूरबा विद्यालय की चयनित पावर एंजिल को सक्रिय बनाने में सुगमकर्ता अपना योगदान दें। प्रशिक्षिका वंदना मिश्र ने बताया कि बालिकाएं स्वयं जागरुक रहते हुए स्वयं का विकास कर सकती हैं तथा दूसरों को भी प्रेरित कर सकती हैं। प्रशिक्षक रवींद्र ने कहा कि समाज का अपेक्षित सहयोग मिले तो बालिकाएं विकास के मार्ग पर चल निकलेंगी। अमरेंद्र बहादुर सिंह ने सुगमकर्ताओं का परिचय प्राप्त किया। संचालन पंकज मौर्य ने किया। इस दौरान विनीत मोहन, सुनील पांडेय, चंद्रप्रकाश तथा प्रतिभाग कर रही घुघली, सिसवा व परतावल की सुगमकर्ता मौजूद रही।