बहराइच : शिक्षा से देश सजाएंगे, हर बच्चे को पढाएंगे, परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने रैली निकालकर स्कूल चलो अभियान के लिए अभिभावकों को किया जागरूक, लगाए नारे
जागरण टीम, बहराइच : स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली निकाल कर लोगों को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूक किया गया। अभिभावकों को शत-प्रतिशत नामांकन के लिए प्रेरित किया गया। रैली के दौरान शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन जैसे नारों से गांव की गलियां गुंजायमान रहीं। 1तेजवापुर संवादसूत्र के अनुसार न्याय पंचायत स्तरीय रैली के तहत खसहा मोहम्मदपुर विद्यालय के बच्चो ने रैली निकाल कर प्राथमिक शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। शिक्षा से देश सजाएंगे, हर बच्चे को पढ़ायेंगे। शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन के बच्चों के नारे से न्याय पंचायत भकलागोपालपुर गांव की गलियां गूंज उठी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व संकुल प्रभारी कृष्ण बिहारी मौर्य व वर्तमान संकुल प्रभारी सुशील कुमार बाजपेई ने किया। मुख्य अतिथि जूनियर शिक्षक संघ तेजवापुर ब्लॉक अध्यक्ष सिराजुद्दीन न्यूटन ने अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने प्राथमिक शिक्षा हर छह वर्ष से 14 वर्ष के बच्चे का मौलिक अधिकार बताते हुए नि:शुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी देते हुए सभी अभिभावक से अपने बच्चों का नामांकन कराने का आह्वान किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप कुमार यादव, शिक्षक ज्ञानेंद्र पाल, राम राज वर्मा, अंकिता, पूजा, रेखा, रवि श्रीवास्तव, उम्मे कुलसुम, प्रदीप अवस्थी समेत अन्य मौजूद रहे। पयागपुर संवादसूत्र के अनुसार पयागपुर ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्रओं व शिक्षकों ने ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली निकाली। रैली को बीआरसी से बीईओ संतोषी राणा व थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली बीआरसी से शुरू होकर बस स्टाप, बागेश्वर नाथ चौराहे से कोट बाजार होते हुए ब्लॉक मुख्यालय पहुंची। अरकापुर, बेलवापदुम, झाला, रवींद्र नगर, इमलिया, त्रिकोलिया, खुटेहना, डायट पयागपुर के बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बीईओ ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। हम सभी को अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिये पूरा प्रयास करना चाहिए। शिक्षक बृजेश तिवारी, प्रदीप पांडेय, राजेश मिश्र, महेंद्र सिंह, अखिलेश मिश्र, अतुल त्रिपाठी, बलदेव प्रसाद पांडेय, डायट प्रवक्ता हरिहर प्रसाद ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। रैली का नेतृत्व विजय सरोज व संचालन गोपालजी शुक्ल व पूनम सोइन ने किया। इस मौके पर आलोक शुक्ल, नानमून वर्मा, विनोद पांडेय, राजेंद्र नाथ शर्मा, रागिनी मिश्र, कल्याणी शर्मा समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे। शिवपुर संवादसूत्र के अनुसार बौंडी प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय के बच्चों द्वारा रैली निकालकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। बीडीओ राम अवतार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। शिक्षक राधे श्याम कनौजिया ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर प्रधान शिक्षिका पूनम मिश्र, दिव्या मेहता, भूपेंद्र मिश्र, नीरज मणि त्रिपाठी, सुभाष वर्मा, ज्ञान माटी वर्मा, विनीत गुप्ता, सुमित्र व सुनीता रस्तोगी मौजूद रहे। नानपारा/मोतीपुर संवादसूत्र के अनुसार स्कूल चलो रैली निकाली गई। मुख्य अतिथि एसडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य व विशिष्ट अतिथि बीडीओ राजेश जायसवाल, तहसीलदार राजेश कुमार मिश्र रहे।1एसडीएम ने कहा कि हमें पूरी लगन से सर्वशिक्षा अभियान के मिशन में लगना होगा। शत-प्रतिशत नामांकन कराना हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर बीईओ आशीष कुमार सिंह, शिक्षक सगीर अंसारी, चंद्रेश राजभर, मामून रशीद, खलीक अहमद, सुनील चौधरी, राजकुमार, गिरीश राम, बलवंत यादव, विश्वनाथ, नागेंद्र व अन्य मौजूद रहे।जागरण टीम, बहराइच : स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली निकाल कर लोगों को स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूक किया गया। अभिभावकों को शत-प्रतिशत नामांकन के लिए प्रेरित किया गया। रैली के दौरान शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन जैसे नारों से गांव की गलियां गुंजायमान रहीं। 1तेजवापुर संवादसूत्र के अनुसार न्याय पंचायत स्तरीय रैली के तहत खसहा मोहम्मदपुर विद्यालय के बच्चो ने रैली निकाल कर प्राथमिक शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। शिक्षा से देश सजाएंगे, हर बच्चे को पढ़ायेंगे। शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन के बच्चों के नारे से न्याय पंचायत भकलागोपालपुर गांव की गलियां गूंज उठी। कार्यक्रम का संचालन पूर्व संकुल प्रभारी कृष्ण बिहारी मौर्य व वर्तमान संकुल प्रभारी सुशील कुमार बाजपेई ने किया। मुख्य अतिथि जूनियर शिक्षक संघ तेजवापुर ब्लॉक अध्यक्ष सिराजुद्दीन न्यूटन ने अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने प्राथमिक शिक्षा हर छह वर्ष से 14 वर्ष के बच्चे का मौलिक अधिकार बताते हुए नि:शुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी देते हुए सभी अभिभावक से अपने बच्चों का नामांकन कराने का आह्वान किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप कुमार यादव, शिक्षक ज्ञानेंद्र पाल, राम राज वर्मा, अंकिता, पूजा, रेखा, रवि श्रीवास्तव, उम्मे कुलसुम, प्रदीप अवस्थी समेत अन्य मौजूद रहे। पयागपुर संवादसूत्र के अनुसार पयागपुर ब्लॉक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्रओं व शिक्षकों ने ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली निकाली। रैली को बीआरसी से बीईओ संतोषी राणा व थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली बीआरसी से शुरू होकर बस स्टाप, बागेश्वर नाथ चौराहे से कोट बाजार होते हुए ब्लॉक मुख्यालय पहुंची। अरकापुर, बेलवापदुम, झाला, रवींद्र नगर, इमलिया, त्रिकोलिया, खुटेहना, डायट पयागपुर के बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बीईओ ने कहा कि शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है। हम सभी को अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिये पूरा प्रयास करना चाहिए। शिक्षक बृजेश तिवारी, प्रदीप पांडेय, राजेश मिश्र, महेंद्र सिंह, अखिलेश मिश्र, अतुल त्रिपाठी, बलदेव प्रसाद पांडेय, डायट प्रवक्ता हरिहर प्रसाद ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। रैली का नेतृत्व विजय सरोज व संचालन गोपालजी शुक्ल व पूनम सोइन ने किया। इस मौके पर आलोक शुक्ल, नानमून वर्मा, विनोद पांडेय, राजेंद्र नाथ शर्मा, रागिनी मिश्र, कल्याणी शर्मा समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे। शिवपुर संवादसूत्र के अनुसार बौंडी प्राथमिक विद्यालय प्रथम व द्वितीय के बच्चों द्वारा रैली निकालकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। बीडीओ राम अवतार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। शिक्षक राधे श्याम कनौजिया ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर प्रधान शिक्षिका पूनम मिश्र, दिव्या मेहता, भूपेंद्र मिश्र, नीरज मणि त्रिपाठी, सुभाष वर्मा, ज्ञान माटी वर्मा, विनीत गुप्ता, सुमित्र व सुनीता रस्तोगी मौजूद रहे। नानपारा/मोतीपुर संवादसूत्र के अनुसार स्कूल चलो रैली निकाली गई। मुख्य अतिथि एसडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य व विशिष्ट अतिथि बीडीओ राजेश जायसवाल, तहसीलदार राजेश कुमार मिश्र रहे।1एसडीएम ने कहा कि हमें पूरी लगन से सर्वशिक्षा अभियान के मिशन में लगना होगा। शत-प्रतिशत नामांकन कराना हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर बीईओ आशीष कुमार सिंह, शिक्षक सगीर अंसारी, चंद्रेश राजभर, मामून रशीद, खलीक अहमद, सुनील चौधरी, राजकुमार, गिरीश राम, बलवंत यादव, विश्वनाथ, नागेंद्र व अन्य मौजूद रहे।पयागपुर में शिक्षकों ने स्कूल चलो अभियान की जागरूकता के लिए निकाली मोटरसाइकिल रैली, बौंडी के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते बीडीओ रामअवतार सिंह और तेजापुर ब्लाक के खसहामुहम्मदपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने ढोल नगाडो के साथ निकाली स्कूल चलो अभियान रैली ’ जागरण