हाथरस : बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी
संवाद सहयोगी, हाथरस : कुशीनगर हादसे के बाद सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पोस्टर बनाकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। दुर्घटना में मृत स्कूली बच्चों को अश्रुपूरित नेत्रों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बच्चों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से यह संदेश दिया कि यदि ट्रैफिक नियमों का पालन किया जाए तो सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। जीवन अमूल्य है, जिसकी सुरक्षा नितांत आवश्यक है। थोड़ी सी लापरवाही दुर्घटना का कारण बनती है। प्रधानाचार्य अरुण शर्मा ने कहा कि कुशीनगर की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कड़े नियम बनाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन व्यक्ति को अनुशासित करता है। इस अवसर पर लवकेश सेठ, स्वाति वर्मा, लक्ष्मी शर्मा, अर¨वद पाठक, स्वतंत्र भारद्वाज, श्रवण कुमार वर्मा, पूजा भाटिया आदि उपस्थित थे।