श्रावस्ती : नामांकन के साथ सुनिश्चित कराएं शत-प्रतिशत उपस्थिति
संसू, श्रवस्ती: परिषदीय विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र में मजबूती के साथ शिक्षण करने तथा शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन व उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए बीएसए कार्यालय में बैठक की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने कहा कि निरक्षरता का कलंक मिटाने के लिए हमें आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी उठानी होगी। 1बीएसए ने कहा कि पिछड़ा जिला होने के चलते यहां अच्छे प्रयास के अवसरों की कमी नहीं है। नए शैक्षिक सत्र में नई ऊर्जा के साथ पूरी ईमानदारी व निष्ठा से प्राथमिक शिक्षा को नए शिखर पर ले जाने के लिए जुटें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में सर्वेक्षण के माध्यम से चिंहित सभी बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराएं। सत्र के मध्य में स्कूल खोलने वाले बच्चों के विषय पर भी चर्चा की गई। बीएसए ने कहा कि छह वर्ष तक के सभी बच्चों को हमें स्कूल लाना है। नियमित रूप से बच्चे स्कूल आएंगे तो शिक्षा के स्तर में सुधार जरूर होगा। बैठक में मध्यान्ह भोजन अधिगम स्तर दिव्यांग बच्चों के नामांकन, भौतिक सुविधाओं में सुधार व स्वच्छता आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।संसू, श्रवस्ती: परिषदीय विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र में मजबूती के साथ शिक्षण करने तथा शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन व उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए बीएसए कार्यालय में बैठक की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने कहा कि निरक्षरता का कलंक मिटाने के लिए हमें आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी उठानी होगी। 1बीएसए ने कहा कि पिछड़ा जिला होने के चलते यहां अच्छे प्रयास के अवसरों की कमी नहीं है। नए शैक्षिक सत्र में नई ऊर्जा के साथ पूरी ईमानदारी व निष्ठा से प्राथमिक शिक्षा को नए शिखर पर ले जाने के लिए जुटें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में सर्वेक्षण के माध्यम से चिंहित सभी बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराएं। सत्र के मध्य में स्कूल खोलने वाले बच्चों के विषय पर भी चर्चा की गई। बीएसए ने कहा कि छह वर्ष तक के सभी बच्चों को हमें स्कूल लाना है। नियमित रूप से बच्चे स्कूल आएंगे तो शिक्षा के स्तर में सुधार जरूर होगा। बैठक में मध्यान्ह भोजन अधिगम स्तर दिव्यांग बच्चों के नामांकन, भौतिक सुविधाओं में सुधार व स्वच्छता आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।कम हुआ प्रवेश तो प्रधानाचार्यो को प्रतिकूल प्रविष्टि1संसू, श्रवस्ती: शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सभागार में माध्यमिक विद्यालयों व इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यो के साथ बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता डीआइओएस अनूप कुमार ने की। क्षेत्र के शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन स्कूल में कराने के कड़े निर्देश दिए। सभी प्रधानाचार्यो से अब तक किए गए छात्र-छात्रओं के प्रवेश से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए 25 अप्रैल तक की तिथि निर्धारित है। इस दौरान जागरूकता अभियान चलाकर, अभिभावकों से संपर्क कर प्राइमरी पास प्रत्येक बच्चे का नामांकन सुनिश्चित कराएं। इस कार्य में ढिलाई बर्दास्त नहीं होगी। लक्ष्य के सापेक्ष छात्र-छात्रओं का पंजीकरण न करने वाले प्रधानाचार्यो को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।