फतेहपुर : शिक्षिका को निकालो साहब, वरना बच्चों का कटा लेंगे नाम
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय हैबतपुर इटैली में तैनात दो शिक्षिकाओं का विवाद शुक्रवार को सड़क पर आ गया। ग्राम प्रधान शांति देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन कर प्रधानाध्यापिका को हटाने की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम कुमार प्रशांत ने पूरे मामले की रिपोर्ट बीएसए शिवेंद्र प्रताप से तलब की है। प्रधान संग पहुंचे अभिभावकों ने चेतावनी दी कि यदि प्रधानाध्यापक को नहीं स्थानांतरण नहीं किया गया तो वह अपने बच्चों का स्कूल से नाम कटवा लेंगे।
ग्रामीण रमाकांत, सुनील कुमार, शिवचंद्र, राम सुमेर, रोहित कुमार, फूलचंद्र आदि का आरोप है कि प्रधानाध्यापक रीतू त्रिपाठी स्कूल के बच्चों में छुआछूत मानती है। शिक्षिका प्रतिदिन स्कूल समय पर नहीं पहुंचती है। ग्रामीण राकेश कुमार का कहना था कि प्रधानाध्यापक बच्चों के साथ भेदभाव करने के साथ ही सहायक अध्यापक को भी प्रताड़ित करती है। डीएम ने मामले की सुनवाई करते हुए प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। उधर आरोपी शिक्षिका रीतू त्रिपाठी का कहना है कि सहायक अध्यापक रंजना ने प्रधान के इशारे पर कुछ पुराने रजिस्टरों में छात्र छात्राओं की जन्मतिथि का हेरफेर किया था। जिसकी लिखित शिकायत उनके द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी से की गयी थी। तब से प्रधान व सहायक अध्यापिका उनसे खुन्नस मानते है और उन्हें किसी भी सूरत पर स्कूल में रहने की धमकी देते है। छुआछूत जैसे आरोप निराधार है।