बदायूं : विद्यालय में ताले, गेट पर बैठकर बच्चों ने की पढ़ाई
जागरण संवाददाता, बदायूं : पंजाबी चौक स्थित श्री हरमिलाप विशन देवी सनातन धर्म विद्यालय के गेट पर बैठकर बच्चों ने पढ़ाई की। बिना बताए सेवा समाप्त करने पर शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि पूर्ण वेतन की मांग पर कोर्ट में स्टे के बाद भी उन्हें बाहर किया जा रहा है। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर भी मामला शांत नहीं हुआ। बताया कि विद्यालय में शोषण किया जाता है। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से कई बार करने के बाद भी निस्तारण नहीं किया गया।
आरोप है कि सुबह के समय जब छात्र विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय प्रबंधन ने भीतर से ताला डलवा दिया और चपरासी से किसी को भी अंदर न आने देने की चेतावनी दी। शिक्षकों ने बताया कि सनातन धर्म की ओर संचालित इस वह विद्यालय में तकरीबन 30 वर्ष से सेवारत हैं और बेसिक शिक्षा विभाग से ए श्रेणी की मान्यता प्राप्त है। पूर्ण वेतन की मांग को लेकर कोर्ट से स्टे मिला है, विद्यालय उन्हें बाहर नहीं निकाल सकता। सोमवार को बच्चों को पढ़ाते समय उन्हें उठाकर विद्याल में ताला लगवा दिया। प्रबंध समिति के सदस्य डीके चड्ढा ने बताया कि प्रबंधन वेतन देने को तैयार है अगर किसी प्रकार की कोई भी समस्या है तो प्रबंध समिति के साथ बैठकर मामले का निस्तारण किया जा सकता है। शिकायतकर्ताओं ने शशीकांत सक्सेना, राजीव कुमार सक्सेना, प्रवेश कुमार, मुकेश बाबू, विजय प्रकाश शर्मा, चेतेंद्र पाल, रमेश चंद्र, कृष्ण कांत आदि रहे।