महराजगंज : बच्चों को नियमित पढ़ाएं शिक्षक, विद्यालयों में विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से छह घंटे शिक्षा उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें समुचित शिक्षा मिल सक जेडी
महराजगंज: माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्रनाथ ¨सह ने गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय माडल विद्यालय कुआंचाफ व राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया तथा जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। यह भी कहा कि विद्यालयों में विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से छह घंटे शिक्षा उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें समुचित शिक्षा मिल सके।
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने माडल विद्यालय में मौजूद शिक्षक व कर्मियों को निर्देशित किया कि वे विद्यालय में नामांकन बढ़ाने पर जोर दें। आसपास के गांव में प्रवेश के लिए लोगों से संपर्क किया जाए। परिसर में साफ-सफाई पर भी बल दिया जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से अविलंब विद्यालय का संचालन प्रारंभ कराने की बात कही। इसके बाद अधिकारी राजकीय इंटर कालेज पनियरा पहुंचे। वहां पर संसाधन व शिक्षकों के सृजित पद व उसके सापेक्ष तैनात शिक्षकों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि वे विद्यालय परिसर में आदर्श वाक्य लिखवाने का कार्य करें। कहा कि विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से छह घंटे की शिक्षा मुहैया कराई जाए। इसके बाद वे राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समेरा चंद्रौली पहुंचे, वहां पर पढ़ाई चल रही थी। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिहं ने यहां पर छात्र-छात्राओं से विज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जिसका छात्राओं ने जवाब भी दिया। उन्होंने कुछ देर बच्चों को पढ़ाया तथा शिक्षकों को निर्देशित किया कि नियमित तौर पर बच्चों की शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का प्रयास करें।