प्रतापगढ़ : मुकदमा दर्ज कराने आए एबीआरसी को कोतवाली से लौटाया
संसू, पट्टी : बगैर मान्यता के चल रहे स्कूल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे एबीआरसी को कोतवाल ने डांटकर भगा दिया। बाद में डीएम के निर्देश पर दोबारा एबीआरसी को कोतवाली बुलाकर तहरीर ली गई।1पट्टी के खंड शिक्षाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने पट्टी ब्लाक के आठ गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधकों एवं संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर देकर एबीआरसी इकबाल अहमद को शुक्रवार की शाम पांच बजे कोतवाली भेजा था। कोतवाली में पहले कोतवाल संजय कुमार शर्मा ने एबीआरसी से कहा कि पैसा लेकर खुद आप लोग ही स्कूल चलवाते हैं। 1मुकदमा दर्ज कराने से पहले शिक्षा विभाग की ओर से क्या कार्रवाई की गई है। जब एबीआरसी ने बताया कि नोटिस भेजी जा चुकी है तो कोतवाल ने कहा कि नोटिस की छायाप्रति लाइए, फिर मुकदमा दर्ज करने के बारे में विचार किया जाएगा।1इसके बाद एबीआरसी इकबाल अहमद ने मामले की जानकारी खंड शिक्षाधिकारी व बीएसए को दी। बीएसए ने प्रकरण से डीएम को अवगत कराया। डीएम ने एसपी से मुकदमा दर्ज कराने के लिए कहा। इसके बाद एबीआरसी को शाम साढ़े सात बजे बुलाकर तहरीर ली गई। इस संबंध में कोतवाल संजय शर्मा का कहना था कि तहरीर न लेने की बात गलत है। बीएसए का फोन आने पर एबीआरसी को तहरीर लेकर बुलाया गया। 1एबीआरसी पट्टी इकबाल अहमद का कहना है कि मैं तहरीर लेकर कोतवाली गया था। कोतवाल ने हमसे कठोर लहजे में बात की। तहरीर वापस करते हुए स्कूल संचालकों पर की गई कार्रवाई का विवरण मांगा। पूरे मामले की सूचना बीएसए व एबीएसए को दिया। इसके बाद बीएसए के निर्देश पर पुन: कोतवाली जाकर तहरीर दिया।