एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर जौनपुर अमरोहा लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

कौशाम्बी : सड़क हादसों में रिटायर्ड शिक्षक की मौत, अलग-अलग घटनाओं में पांच घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, जानकारी पर पहुंचे परिजन

0 comments

कौशाम्बी : सड़क हादसों में रिटायर्ड शिक्षक की मौत, अलग-अलग घटनाओं में पांच घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, जानकारी पर पहुंचे परिजन

जासं, कौशांबी : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुए सड़क हादसों में एक रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 1फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के पूनी का पूरा निवासी प्रेमनारायण (65) रिटायर्ड शिक्षक थे। शुक्रवार को वह अपनी नातिन का स्कूल में दाखिला कराने के लिए ककोढ़ा आए हुए थे। दोपहर करीब ढाई बजे लौटते समय कशिया गांव के समीप ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गए, जबकि नातिन बाल-बाल बच गई। आसपास रहे लोगों ने प्रेमनारायण को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर सूचना पुलिस को दी। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाहाबाद के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो होश उड़ गए। रोते-बिलखते परिजन भी थाने पहुंचे। 1उधर, मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी शमीमुल हसन शनिवार को बेटे अली मेंहदी के साथ कोर्रो रोड स्थित दूसरे बेटे मुंतजिर हसन की कोचिंग सेंटर गया हुआ था। दोपहर को वापस लौटते समय वह जैसे ही कोर्रो मोड़ स्थित सिराथू-मंझनपुर मुख्य मार्ग पर पहुंचा था कि सिराथू की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे शमीमुल व बेटा अली मेंहदी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास रहे लोग भागकर मौके पर पहुंचे। लहूलुहान हालत में दोनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। 1वहीं दूसरी ओर कोखराज के सकाढ़ा निवासी वैश अख्तर पुत्र फिरोज व मिसबाहुल पुत्र खुर्शीद हक गैस सिलिंडर लेकर बाइक से वापस आ रहे थे। वह जैसे ही सिहोरी बाइपास के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पुलिस को दी गई है।1इसी तरह चित्रकूट जनपद के राजापुर निवासी राजेंद्र प्रसाद का बेटा मुकेश जायसवाल शुक्रवार की शाम किसी काम से महेवाघाट आ रहा था। वह जैसे ही यमुना नदी पुल के समीप पहुंचा था कि सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जासं, कौशांबी : जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुए सड़क हादसों में एक रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 1फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के पूनी का पूरा निवासी प्रेमनारायण (65) रिटायर्ड शिक्षक थे। शुक्रवार को वह अपनी नातिन का स्कूल में दाखिला कराने के लिए ककोढ़ा आए हुए थे। दोपहर करीब ढाई बजे लौटते समय कशिया गांव के समीप ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गए, जबकि नातिन बाल-बाल बच गई। आसपास रहे लोगों ने प्रेमनारायण को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर सूचना पुलिस को दी। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाहाबाद के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो होश उड़ गए। रोते-बिलखते परिजन भी थाने पहुंचे। 1उधर, मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी शमीमुल हसन शनिवार को बेटे अली मेंहदी के साथ कोर्रो रोड स्थित दूसरे बेटे मुंतजिर हसन की कोचिंग सेंटर गया हुआ था। दोपहर को वापस लौटते समय वह जैसे ही कोर्रो मोड़ स्थित सिराथू-मंझनपुर मुख्य मार्ग पर पहुंचा था कि सिराथू की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे शमीमुल व बेटा अली मेंहदी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास रहे लोग भागकर मौके पर पहुंचे। लहूलुहान हालत में दोनों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। 1वहीं दूसरी ओर कोखराज के सकाढ़ा निवासी वैश अख्तर पुत्र फिरोज व मिसबाहुल पुत्र खुर्शीद हक गैस सिलिंडर लेकर बाइक से वापस आ रहे थे। वह जैसे ही सिहोरी बाइपास के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पुलिस को दी गई है।1इसी तरह चित्रकूट जनपद के राजापुर निवासी राजेंद्र प्रसाद का बेटा मुकेश जायसवाल शुक्रवार की शाम किसी काम से महेवाघाट आ रहा था। वह जैसे ही यमुना नदी पुल के समीप पहुंचा था कि सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायल वैशमंझनपुर के भाजपा कार्यालय के पास बस और बाइक में टक्करघायल मिस बहुल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।