कानपुर : जून तक एचबीटीयू में भरे जाएंगे शिक्षकों के सभी पद
जागरण संवाददाता, कानपुर: हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय में भले ही शिक्षा की गुणवत्ता सुधार को लेकर तमाम कवायद की गई हों, पर फैकल्टी की कमी से परेशानी हो रही है। एक तरफ तो विश्वविद्यालय में सीटों की संख्या बढ़ाई जा रही है वहीं पहले ही शिक्षकों की संख्या सृजित पदों की आधी है। ऐसे में पढ़ाई और शोध की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसे देखते हए विश्वविद्यालय जून तक फैकल्टी की कमी को दूर करने का फैसला किया है। एचबीटीयू के कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि यहां शिक्षकों की भारी कमी है। पढ़ाई को सुचारू करने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया की तैयारी पूरी हो गई है। जून तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। 110 को एग्जीक्यूटिव काउंसिल में लगेगी अंतिम मुहर: 10 अप्रैल को एचबीटीयू में एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक होगी। इसमें शिक्षकों की भर्ती संबंधी नियमों पर अंतिम मुहर लगेगी। इसके बाद नियमानुसार प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 1एक नजर शिक्षकों के पदों पर1’>>बीटेक व एमटेक के लिए फैकल्टी को जल्द पूरा करने की कवायद1’>>इसी सत्र से बीटेक की सीटें बढ़ेंगी, छात्र-छात्रओं को मिलेगा अधिक मौकाब्रांच सीटों की संख्या1केमिकल इंजीनियरिंग >>501मैकेनिकल इंजीनियरिंग >>601कंप्यूटर साइंस >>601सिविल इंजीनियरिंग >>30 1इलेक्टिकल >>331इलेक्ट्रानिक्स >>45 1लेदर >>20 1फूड टेक्नोलॉजी >>30 1ऑयल टेक्नोलॉजी >>301पेंट टेक्नोलॉजी >>301प्लास्टिक टेक्नोलॉजी >>30 1आइटी >>301बायोकेमेस्ट्री >>30कानपुर : बीएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम एवं बैकपेपर के फार्म नौ अप्रैल से भरे जाने हैं। सरस्वती महिला महाविद्यालय विजय नगर की प्राचार्या द्वारा इसकी जानकारी दी गई। (जासं)नौ से भरें बीएड बैकपेपर के फार्मकुल पदों की संख्यामौजूदा समय में बीटेक की सीटेंसीटें बढ़ने के बाद कुल संख्यापद खाली हैं