सीतापुर : नौकरी को देना पड़ा ‘कठिन इम्तिहान’, देर रात तक लिए अभ्यर्थियों से प्रपत्र, मेरिट तैयार किए एक मई को देंगे नियुक्ति पत्र
धूप में घंटों खड़े रहे अभ्यर्थी, डायट पर सुबह से जुटी अभ्यर्थियों की भीड़, एआरटीओ कार्यालय पर लगा रहा जाम
80 फीसद अभ्यर्थियों ने दर्ज कराई उपस्थिति
संवादसूत्र, सीतापुर : सरकारी नौकरी के लिए लोग क्या-क्या जतन नहीं करते हैं, इसकी झलक सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद में देखने को मिली। काउंसिलिंग व उपस्थिति दर्ज कराने को डायट पर सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं। तेज धूप में घंटों तक कतार में भूखे व प्यासे खड़े अभ्यर्थियों को कड़े इम्तिहान से गुजरना पड़ा। अभ्यर्थियों की उमड़ी भीड़ का आकलन ऐसे ही लगाया जा सकता है कि डायट व एआरटीओ कार्यालय के बाहर जाम जैसे हालात पूरे दिन बने रहे। 1बीते वर्ष मार्च माह में 12460 शिक्षक भर्ती में काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को सोमवार को मूल प्रपत्र जमा कराने व उपस्थिति देने के लिए बुलाया गया था। लंबे इंतजार के बाद भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी सुबह से ही डायट पर जमा होने लगे। सहारनपुर से रीता सिंह भी काउंसिलिंग कराने के लिए डायट पर सुबह आ गई थीं। 1सुबह नाश्ता करने के बाद काउंटर को तलाशने के बाद काउंटर संख्या 14 पर लाइन में लग गईं। तपती धूप में प्यास से परेशान रीता सिंह को उनके परिजन ने पानी लाकर तो दिया, लेकिन भूख मिटाने के लिए वह लाइन से हटना नहीं चाह रही थीं। शाम चार बजे वह काउंटर पर पहुंची और अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए हस्ताक्षर करके राहत की सांस ली। रीता ने बताया कि भीड़ अधिक होने से परेशानी तो हुई, लेकिन लाइन में लगने के अलावा कोई विकल्प भी नहीं था। मेरठ जिले से शिक्षक बनने की उम्मीद में आई साफिया के मूल प्रपत्र पांच बजे जमा हो सके। दरअसल, भर्ती पर रोक लगने के बाद वह अपने मूल प्रपत्र वापस ले गई थीं। काउंसिलिंग के साथ उन्हें शपथपत्र बनवाने के लिए डायट से वापस शहर आना पड़ा। दस्तावेज पूरे करने के बाद अब्बू के साथ पूरा दिन उनका डायट में धूप के बीच गुजरा। 1हालांकि दुश्वारियां ङोलने के बाद भी अभ्यर्थी यह सोचकर खुश थे कि जल्द ही उन्हें शिक्षक बनने का मौका मिल जाएगा। डायट परिसर में चारों तरफ अभ्यर्थी ही नजर आ रहे थे। डायट आने व वापस जाने वाले अभ्यर्थियों व उनके परिजन की भीड़ से बिसवां रोड पर डायट के बाहर से लेकर एआरटीओ कार्यालय तक जाम के हालात बने रहे।खैराबाद स्थित डायट पर काउंसिलिंग के लिए कतारबद्ध अभ्यर्थी ’>> जागरणसंवादसूत्र, सीतापुर : 12460 शिक्षक भर्ती में सोमवार को पूर्व में काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों में से 80 फीसद अभ्यर्थियों ने सोमवार को डायट पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सुबह से शुरू हुआ अभ्यर्थियों से मूल दस्तावेज जमा करने व उपस्थिति दर्ज कराने का सिलसिला देर रात तक चला। 1268 पदों के लिए चयन प्रक्रिया में मेरिट बनाकर चयनित अभ्यर्थियों को एक मई को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। 1बता दें कि मार्च 2017 में 12460 भर्ती के 809 पदों के लिए डायट पर पांच दिनों तक काउंसिलिंग चली थी। 23 मार्च 2017 को प्रदेश सरकार ने अन्य भर्तियों के साथ इस पर भी रोक लगा दी थी। लगभग 13 माह बाद इस भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई है। सोमवार को पूर्व में काउंसिलिंग कराकर मूल प्रपत्र वापस ले जा चुके अभ्यर्थियों को मूल प्रपत्र जमा करने तथा उपस्थिति दर्ज कराने के लिए विज्ञापन जारी करके बुलाया गया था। 1बीएसए अजय कुमार ने बताया कि इस भर्ती में काउंसिलिंग करा चुके 3659 अभ्यर्थियों में से देर शाम तक लगभग 2800 अभ्यर्थियों ने प्रपत्र जमा किए व अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शिक्षक भर्ती में सामान्य, पिछड़ा व आरक्षित वर्ग की मेरिट तैयार कर उसका प्रकाशन किया जाएगा। मेरिट में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों को एक मई को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें तैनाती दी जाएगी।