लखनऊ : मॉडल स्कूलों में पढ़ायेंगे ये शिक्षक, ज्वॉइन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । नया शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक मॉडल स्कूलों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है। कहीं पर शिक्षकों की कमी है तो कहीं पर संसाधन जुटाने के लिए बजट नहीं है। इसे देखते हुए आनन-फानन में विभाग ने राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों की तैनाती कर विद्यालयों का संचालन शुरू करने का निर्देश जारी किया है।
जबतक विभाग की तरफ से शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं होती तब तक सेवानिवृत्त शिक्षकों का समायोजन इन स्कूलों में किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. अवध नरेश शर्मा ने इसके निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया है। काकोरी स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल थावर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक सभी शिक्षकों ने ज्वॉइन नहीं किया है।
वहीं मॉडल स्कूल करौरा में इंटर के सभी वर्गों में पढ़ाई शुरू होनी है। लेकिन बजट जारी न होने के चलते विद्यालय में संसाधन और शिक्षकों की भी कमी है। डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि जो शिक्षक ज्वॉइन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।