हरदोई : भोजन नहीं मिलने पर छात्रओं का हंगामा, डीएसई ने कहा-वार्डेन पर होगी कार्रवाई, आक्रोशित छात्रओं को समझाकर शांत कराया
संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़) : दो दिनों से भोजन नहीं मिलने से आक्रोशित कस्तूरबागांधी आवासीय विद्यालय कैराछतर की छात्रओं ने बुधवार को जमकर बवाल काटा। आक्रोशित छात्रओं ने कुछ देर के लिए विद्यालय से बाहर निकलकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम साह विद्यालय पहुंचे और छात्रओं से बातकर उन्हें शांत कराया। 1आक्रोशित छात्र सोनम कुमारी, प्रमिला मुमरू, सिम्मी कुमारी, स्टेनशील मुमरू, फ्रांसीसी मुमरू, गीता कुमारी, पुष्पा कुमारी, पोलिना मुमरू ने बताया कि विद्यालय की वार्डन रीता रानी साहु की मनमानी एवं लापरवाही के कारण वे लोग पिछले दो दिन से भूखे हैं। छात्रओं ने बाताया कि वार्डन द्वारा उन्हें सही समय पर भोजन नहीं दिया जाता है। मंगलवार की दोपहर को मेनू के अनुसार खाना नहीं दिया गया। साथ ही गैस सिलिंडर खत्म होने के नाम पर रात को खाना के बदले कीड़ावाला चूड़ा दिया गया।1 जो खाने लायक नहीं था साथ ही बुधवार की सुबह भी नास्ता नहीं दिया गया। मजदूरी में उनलोगों को हंगामा व सड़क जाम करना पड़ा। इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएसई राजाराम साहा, बीईईओ भरत कुमार एवं मिलन घोष मौके पर पहुंच कर आक्रोशित छात्रओं को समझाकर शांत कराया। तीनों अधिकारी विद्यालय पहुंच कर छात्रओं की समस्या से अवगत हुए। 1 इस संबंध में डीएसई ने बताया कि मामला गंभीर है वार्डेन के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 1बाल संसद का हुआ गठन1डीएसई व बीईईओ की उपस्थिति में बुधवार को विद्यालय में बाल संसद का गठन किया गया। इसमें पुष्पा कुमारी को प्रधानमंत्री, पोलिना मुमरू को उपप्रधानमंत्री, सुनीता हेम्ब्रम एवं रेहजन खातून को स्वस्थ मंत्री, सुमन खातून को सफाई मंत्री एवं जुलीन टुडू को संस्कृति मंत्री मनोनीत किया गया।संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़) : दो दिनों से भोजन नहीं मिलने से आक्रोशित कस्तूरबागांधी आवासीय विद्यालय कैराछतर की छात्रओं ने बुधवार को जमकर बवाल काटा। आक्रोशित छात्रओं ने कुछ देर के लिए विद्यालय से बाहर निकलकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम साह विद्यालय पहुंचे और छात्रओं से बातकर उन्हें शांत कराया। 1आक्रोशित छात्र सोनम कुमारी, प्रमिला मुमरू, सिम्मी कुमारी, स्टेनशील मुमरू, फ्रांसीसी मुमरू, गीता कुमारी, पुष्पा कुमारी, पोलिना मुमरू ने बताया कि विद्यालय की वार्डन रीता रानी साहु की मनमानी एवं लापरवाही के कारण वे लोग पिछले दो दिन से भूखे हैं। छात्रओं ने बाताया कि वार्डन द्वारा उन्हें सही समय पर भोजन नहीं दिया जाता है। मंगलवार की दोपहर को मेनू के अनुसार खाना नहीं दिया गया। साथ ही गैस सिलिंडर खत्म होने के नाम पर रात को खाना के बदले कीड़ावाला चूड़ा दिया गया।1 जो खाने लायक नहीं था साथ ही बुधवार की सुबह भी नास्ता नहीं दिया गया। मजदूरी में उनलोगों को हंगामा व सड़क जाम करना पड़ा। इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएसई राजाराम साहा, बीईईओ भरत कुमार एवं मिलन घोष मौके पर पहुंच कर आक्रोशित छात्रओं को समझाकर शांत कराया। तीनों अधिकारी विद्यालय पहुंच कर छात्रओं की समस्या से अवगत हुए। 1 इस संबंध में डीएसई ने बताया कि मामला गंभीर है वार्डेन के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 1बाल संसद का हुआ गठन1डीएसई व बीईईओ की उपस्थिति में बुधवार को विद्यालय में बाल संसद का गठन किया गया। इसमें पुष्पा कुमारी को प्रधानमंत्री, पोलिना मुमरू को उपप्रधानमंत्री, सुनीता हेम्ब्रम एवं रेहजन खातून को स्वस्थ मंत्री, सुमन खातून को सफाई मंत्री एवं जुलीन टुडू को संस्कृति मंत्री मनोनीत किया गया।