एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़ें

जनपदवार खबरें महराजगंज लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज गोरखपुर उत्तर प्रदेश फतेहपुर सिद्धार्थनगर गोण्डा बदायूं कुशीनगर सीतापुर बलरामपुर संतकबीरनगर देवरिया बस्ती रायबरेली बाराबंकी फर्रुखाबाद वाराणसी हरदोई उन्नाव सुल्तानपुर पीलीभीत अमेठी अम्बेडकरनगर सोनभद्र बलिया हाथरस सहारनपुर बहराइच श्रावस्ती मुरादाबाद कानपुर जौनपुर अमरोहा लखीमपुर खीरी मथुरा फिरोजाबाद रामपुर गाजीपुर बिजनौर बागपत शाहजहांपुर बांदा प्रतापगढ़ मिर्जापुर जालौन चित्रकूट कासगंज ललितपुर मुजफ्फरनगर अयोध्या चंदौली गाजियाबाद हमीरपुर महोबा झांसी अलीगढ़ गौतमबुद्धनगर संभल हापुड़ पडरौना देवीपाटन फरीदाबाद बुलंदशहर

Search Your City

गोण्डा : अब कसौटी पर मिड डे मील भी फेल, खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में अधोमानक निकला नमूना, अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट, सुधार का निर्देश

0 comments

गोण्डा : अब कसौटी पर मिड डे मील भी फेल, खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में अधोमानक निकला नमूना, अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट, सुधार का निर्देश

शिक्षा के प्रति बढ़ाएं जागरूकता

प्राथमिक शिक्षक नेताओं ने तेज कीं चुनावी तैयारियां
50 फीसदी नमूने फेल1वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने कुल 172 नमूने लिए। इस अवधि में कुल 225 रिपोर्ट आई, जिसमें से 110 नमूने फेल पाए गए हैं। 73 नमूने अधोमानक, 4 अनसेफ, 21 लेबलिंग व 9 मिस ब्रांडेड नमूने आए हैं। दूध के 36 फेल नमूनों में पानी पाया गया है। दूध से बनी 26 मिठाईयों के नमूने भी फेल मिले हैँ। खाद्य तेल के 6, दाल व अनाज के 8, बेकरी के 9, नमकीन के 7 व सुपारी के 4 नमूने जांच में मानक पर खरे नहीं उतरे हैं।

संसू, गोंडा: खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर आए दिन सवाल उठ रहे हैं। कहीं पर मानक के अनुसार न होने का पता चलता है तो कहीं पर कुछ और। इन सबके बीच अब ताजा मामला मिड डे मील से जुड़ा हुआ है। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील का तीन नमूना फेल हो गया है। प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद विभागीय अधिकारी अब पत्रचार में जुट गए हैं। 1परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील दिया जाता है। इसके लिए तिथिवार मेन्यू निर्धारित है। साथ ही यह भी फरमान है कि बच्चों को मिड डे मील के बनाने में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे कोई परेशानी न हो। अधिकारियों को निरीक्षण करके मिड डे मील की गुणवत्ता भी परखनी है। बावजूद इसके लापरवाही कम नहीं हो रही है। 1मनकापुर के प्राथमिक विद्यालय जोयापुर में तहरी का नमूना फेल हो गया है। प्राथमिक विद्यालय छावनी सरकार में सब्जी का नमूना अधोमानक मिला है। नवाबगंज के जूनियर हाईस्कूल नगवा में दूध का नमूना अधोमानक पाया गया है। इसमें पानी मिला है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी व प्रवर्तन अधिकारी केके उपाध्याय ने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में कुल 93 स्कूलों से नमूना लिया गया था, जिसमें से तीन अधोमानक पाए गए हैं। इस बारे में बीएसए को पत्र लिखा गया है। 1संसू, गोंडा: खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर आए दिन सवाल उठ रहे हैं। कहीं पर मानक के अनुसार न होने का पता चलता है तो कहीं पर कुछ और। इन सबके बीच अब ताजा मामला मिड डे मील से जुड़ा हुआ है। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील का तीन नमूना फेल हो गया है। प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद विभागीय अधिकारी अब पत्रचार में जुट गए हैं। 1परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील दिया जाता है। इसके लिए तिथिवार मेन्यू निर्धारित है। साथ ही यह भी फरमान है कि बच्चों को मिड डे मील के बनाने में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे कोई परेशानी न हो। अधिकारियों को निरीक्षण करके मिड डे मील की गुणवत्ता भी परखनी है। बावजूद इसके लापरवाही कम नहीं हो रही है। 1मनकापुर के प्राथमिक विद्यालय जोयापुर में तहरी का नमूना फेल हो गया है। प्राथमिक विद्यालय छावनी सरकार में सब्जी का नमूना अधोमानक मिला है। नवाबगंज के जूनियर हाईस्कूल नगवा में दूध का नमूना अधोमानक पाया गया है। इसमें पानी मिला है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी व प्रवर्तन अधिकारी केके उपाध्याय ने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में कुल 93 स्कूलों से नमूना लिया गया था, जिसमें से तीन अधोमानक पाए गए हैं। इस बारे में बीएसए को पत्र लिखा गया है। 1संसू, गोंडा: हंिदूू युवा वाहिनी ने विकास खंड झंझरी के प्राथमिक विद्यालय मथुरा चौबे में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का आह्वान किया गया। 1 गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री बब्बू दुबे ने कहा कि शिक्षा का विकास में अहम रोल है। शिक्षा को लेकर जागरूकता लाने का प्रयास किया जाय। इसके लिए लोगों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हर किसी को आगे आना होगा। उपाध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान है, शिक्षा ही वह अस्त्र है, जिससे मनुष्य वांछित वस्तु व पद प्राप्त कर सकता है। इसके साथ ही ब्लॉक प्रभारी पवन कुमार शुक्ल, अध्यक्ष सुशील बाबा, शिक्षक धनंजय शुक्ल ने विचार व्यक्त किया। बाद में घर-घर जाकर लोगों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर अरुण गुप्ता, राम कुमार वर्मा, वंदिता शर्मा, अर्चना वर्मा सहित अन्य मौजूद थे।संसू, जयप्रभाग्राम (गोंडा): आगामी 18 अप्रैल को होने जा रहे शिक्षक संघ चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद कुमार त्रिपाठी व जिला मंत्री विजय नारायण पांडेय जनपदीय चुनाव की तैयारियों को लेकर विकासखंड इटियाथोक के शिक्षकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। आनंद त्रिपाठी ने कहा कि वह अध्यापकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए हमेशा संघर्ष करते आए हैं और आगे भी लड़ाई लड़ते रहेंगे। इटियाथोक ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मिश्र मंत्री राकेश यादव, डॉ अजय शुक्ल, सुशील नायक, नंद कुमार शुक्ल, हरि शंकर तिवारी, अवधेश वर्मा, जगन्नाथ जायसवाल, प्रवीण मिश्र राम,विहारी मिश्र, सुरेश कुमार, सुभाष चंद्र शुक्ल, नागेंद्र निषाद सहित अन्य शिक्षकों ने आए हुए लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग उठाई।परिषदीय स्कूलों का मेन्यू एक नजर में1’ सोमवार- रोटी सब्जी युक्त सोयाबीन अथवा मौसमी फल1’ मंगलवार- चावल-दाल1’ बुधवार- तहरी एवं दूध1’ गुरुवार- रोटी दाल1’ शुक्रवार- तहरी सोयाबीन युक्त1’ शनिवार - चावल सोयाबीन युक्त सब्जी1खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। छापेमारी व अन्य कार्रवाई की जा रही है। पिछले वित्तीय वर्ष में विभिन्न मामलों में आई रिपोर्ट के आधार पर 71 मामले दायरे किए गए। वहीं पर 55 मामलों में 11 लाख 59 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी न्यायालय के माध्यम से कराया गया है। साथ ही अभियान की मानीटरिंग की जा रही है। 1केके उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोंडा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।