बदायूं : शिक्षा के लिए घर घर जाकर बच्चों को प्रेरित करेंगे बच्चे
बदायूं : विगत शनिवार को सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान समारोह के दौरान डीएम दिनेश कुमार ¨सह ने जिले में शिक्षा का स्तर को सुधारने के लिए चलो स्कूल की ओर रैली निकालकर शहरी व देहात क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने का आदेश जारी किया। उन्होने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के प्रयास का असर जिले में दिख रहा है। कई परिषदीय स्कूलों में बच्चों को कांवेंट जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। इस विद्यालय के सुंदरीकरण को देखकर कांवेंट के छात्र भी आकर्षित हो रहे हैं। इसी प्रकार माध्यमिक कॉलेजों की दशा भी सुधर सके इसके तहत स्कूल चलो अभियान के तहत चलो स्कूल की ओर रैली निकालकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया कि डीएम के आदेश के अनुपालन में आज सुबह नौ बजे से सोमवार को पुलिस परेड ग्राउंड से रैली का शुभारंभ होगा। उन्होने बताया कि इस रैली का उद्देश्य है कि बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत छह से चौदह वर्ग आयु के समस्त बच्चों का नामांकन स्कूलों में हो सके। इस रैली में बेसिक व माध्यमिक के समस्त स्कूलों के बच्चे व शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिभाग करेंगे।