महराजगंज : शिक्षक संघ का चुनाव, प्रद्युम्न सिंह अध्यक्ष व आनंदपाल गौतम मंत्री निर्वाचित, पदाधिकारियों ने शिक्षक हितों में कार्य करने का दिलाया भरोसा, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सदस्यों ने दी बधाई, जिलामंत्री व निर्वाचन अधिकारी केशव मणि त्रिपाठी की देखरेख में चुनाव सकुशल समपन्न कराया गया।
जागरण संवाददाता, आनंदनगर, महराजगंज: प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई फरेंदा का चुनाव शुक्रवार को बीआरसी परिसर में संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए तीन व मंत्री पद के लिए दो उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। जिसमें प्रद्युम्न सिंह अध्यक्ष व आनंदपाल गौतम मंत्री निर्वाचित हुए। जिलामंत्री व निर्वाचन अधिकारी केशव मणि त्रिपाठी की देखरेख में चुनाव सकुशल समपन्न कराया गया। अध्यक्ष पद के लिए कैलाश नाथ मौर्य, प्रद्युम्न सिंह व विजय प्रताप पांडेय ने पर्चा दाखिल किया था। जिसमें कैलाशनाथ मौर्य को 105, प्रद्युम्न सिंह को 118 व विजय प्रताप पांडेय को 87 मत मिला। प्रद्युम्न सिंह ने 13 वोट से जीत हासिल किया।
वहीं मंत्री पद के लिए आनंदपालगौतम व राजकुमार ने पर्चा दाखिल किया था। जिसमें आनंद पाल गौतम को 211 व राजकुमार को 98 मत मिला। जिसमें आनंदपाल गौतम ने 113 मतों से जीत हासिलकिया। वहीं इस चुनाव में भी 15 मत अवैध पाया गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षक हित में कार्य करने की बात कही।
पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद यासीन, खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार, वाचस्पति पाठक, बैजनाथ सिंह, अभय कुमार दुबे, अनूप कुमार गुप्ता, राघवेंद्रनाथ पांडेय, मनौवर अली, अलाउद्दीन खान, चंद्रभान प्रसाद, राकेश कुमार, भरत, अश्वनी, हर्षित, मनीष कुमार, गिरीश प्रसाद, अवधेश वर्मा,सहित अन्य लोगों ने नवनिर्वचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
नवनिर्वाचित पदाधिकारी को प्रमाण पत्र केशव मणि त्रिपाठी ’ जागरण’
पदाधिकारियों ने शिक्षक हितों में कार्य करने का दिलाया भरोसा
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सदस्यों ने दी बधाई