महराजगंज : जागरूकता रैली के माध्यम से नामांकन के लिए किया प्रेरित
महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराने के लिए बुधवार को सदर ब्लाक के दो न्याय पंचायतों में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल शिक्षकों व बच्चों ने मुख्य सड़क से लेकर गली-मुहल्लों तक पहुंच बच्चों व उनके अभिभावकों को स्कूल में नामांकन कराने के लिए प्रेरित किया। सदर ब्लाक के खेमपिपरा विद्यालय से निकाली गई स्कूल चलो अभियान रैली में जागरूकता भरे वाक्य लिखकर बच्चों ने खेमपिपरा व आस पास के गांवों का भ्रमण किया तथा लोगों को शिक्षा की महत्ता बताते हुए अविलंब पात्र बच्चों का नामांकन कराने की अपील की। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए सह समन्वयक रेयाज अहमद ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का अहम स्थान है। नामांकन बढ़ाने के लिए सभी को अपने दायित्वों को इमानदारी से निभाना होगा। संकुल प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने कहा कि छह से 14 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा दिलाना शिक्षकों व अभिभावकों की जिम्मेदारी है। सभी बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान अनुपमा राव, नीरज मिश्रा, साबिरा खातून, अमरावती, पूनम, शैलेंशचंद्र शर्मा, मांगेश्वर प्रसाद, पवन पटेल, बलराम निगम, संदेश पटेल, आनंद प्रसाद तिवारी, राजीव पटेल, रविप्रकाश, सुदामा प्रसाद, अशोक कुमार गुप्ता, अर¨वद कुमार, मधुबाला पटेल आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार न्याय पंचायत पिपरा बाबू की रैली करमहां विद्यालय से निकाली गई व पूरे गांव में घूमकर ग्रामीणों को नामांकन के प्रति प्रेरित किया। रैली को हरी झंडी दिखाकर संकुल प्रभारी जयशंकर प्रसाद ने रवाना किया। इस दौरान पिपरा बाबू, सतभरिया, सिसवा बाबू, रमपुरवा, मुजहना, अमरूतिया आदि विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।