कौशाम्बी : लामबंद हुए शिक्षकों ने डीएम से की शिकायत
जासं, कौशांबी : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के लोगों ने सोमवार को प्रशासनिक कार्यवाही के खिलाफ हुंकार भरी है। साथ ही डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए शिक्षकों पर की गई कार्रवाई को वापस लिए जाने की मांग उठाई। डीएम ने मामले की जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।1डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में संघ के जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह ने बताया कि बीते दिनों मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी टीम के साथ प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इसमें स्कूल में कार्यरत शिक्षकों पर कार्रवाई की गई थी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ऐसे अध्यापकों पर भी कार्रवाई की गई जो बोर्ड परीक्षा ड्यूटी, डायट व ब्लाक संसाधन केंद्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। मनचाहे तरीके से अनुपस्थिति की आख्या प्रस्तुत कर दी गई। इतना ही नहीं जिले के 27 शिक्षकों का बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी ने वेतन वृद्धि काट दी। इससे शिक्षकों में रोष है। प्रार्थना पत्र सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष के साथ अशोक द्विवेदी, जिये सिंह, ध्यान सिंह आदि मौजूद रहे।
अटेवा के समर्थन में उतरे शिक्षक
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष कर रहे अटेवा संगठन के समर्थन में उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के लोग भी उतर आए हैं। बीएसए को जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह ने प्रार्थना पत्र सौंप कर बताया कि 30 अप्रैल को अटेवा संगठन के शिक्षकों ने नई दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें शामिल होने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
🌑 डीएम ने मामले की जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई करने का दिया है आश्वासन
🔴 मनचाहे तरीके से अनुपस्थिति की आख्या कर दी गई प्रस्तुत1